अंडरब्रिज निर्माण की धीमी गति पर विधानसभा में उठा सवाल, Question raised in assembly on slow pace of underbridge construction
दुर्ग / शहरी क्षेत्र में रायपुर नाका एवं धमधा नाका में बन रहे अंदारब्रिजों के अत्यंत धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य पर कांग्रेस के शहर विधायक ने विधानसभा में सवाल उठाया है। उन्होंने लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू से पूछा कि दोनों ही अंडरब्रिज प्रारंभिक अनुबंध में दिए गए समय के अनुसार अब तक पूर्ण हो जाने चाहिए थे किंतु अभी तक आधा काम भी नहीं हुआ है। उन्होंने दोनों ब्रिजों की कार्य प्रगति की जानकारी मांगी जिसके बाद विभाग द्वारा रेलवे से जानकारी मंगवा कर बताया गया कि धमधा मार्ग पर बन रहे 6.85 करोड़ के आर यू बी के खिलाफ हाई कोर्ट बिलासपुर में याचिका लगाई गई थी उसके बाद कोरोना लॉक डाउन, नगर निगम के पानी की पाइप लाइन शिफ्टिंग, टेलीफोन केबल शिफ्टिंग के कारण कार्य रुका हुआ था। प्रारंभिक समयावधि के अनुसार धमधा नाका अंडरब्रिज मार्च 2019 तक एवं रायपुर नाका अंडरब्रिज अप्रैल 2019 तक पूर्ण हो जाना था। किंतु तकनीकी कारणों से 15त्न पूरा हुआ धमधा नाका आरयूबी अक्टूबर 2021 एवं 50त्न पूर्ण रायपुर नाका आरयूबी जुलाई 2021 तक पूर्ण होना संभावित है। वोरा ने कहा कि जल्द से जल्द ब्रिजों का निर्माण पूर्ण होना चाहिए ताकि जनता को आवागमन की सुविधा हो सके ।