छत्तीसगढ़

सामाजिक जागरुकता के लिए निकाली गई बाइक रैली

सामाजिक जागरुकता के लिए निकाली गई बाइक रैली

कुंडा ग्राम बघर्रा (भूवालपुर) से सूरजपुरा महली से दुल्लापुर कुबा नवागांव हटहा नवगांव खरहत्ता से केशली छितापार हथ मुड़ी पैंड्री से कुंडा से सेनहाभाट्ठा महका बघर्रा होकर वापस कार्यक्रम स्थल भुवालपुर पहुंचे। लगभग 35 किलोमीटर तक कुर्मी युवा क्रांति संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा 75 से 80 की संख्या में विशाल बाइक रैली निकालकर 19 फरवरी 2021 को ग्राम भ भूवालपुर में आयोजित छत्रपति शिवाजी जयंती समारोह एवं सामाजिक सम्मेलन के कार्यक्रम का प्रचार प्रसार हेतु एवं समाज के लोगों में जागरूकता लाने हेतु निकाली गई। बाइक रैली के दौरान जय शिवा – जय पटेल एवम भारत माता की जय के नारे लगाए गए। इस दौरान ग्राम खराहट्टा पहुंचने पर समिति के कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और कार्यकर्ताओं को युवा शक्ति को समाज और देश हित में सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए समिति के सचिव अश्वनी चंद्राकर ने संबोधित किया। यह रैली मुख्य रूप से वीर शिवाजी जयंती समारोह को सफल बनाने एवं उसके प्रचार प्रसार के उद्देश्य से निकाली गई थी। बाइक रैली के दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम को संपन्न बनाया। रैली के दौरान ग्राम महका के लोगों ने कार्यकर्ताओं का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया इस प्रकार बाइक रैली का कार्यक्रम जोशपुर्ण और उत्साह से भरे युवाओं और समाज के लोगों को जागृत करने में सफल रहा।

Related Articles

Back to top button