दुसर््थ पहाड़ी पर बसे मर्रापी गांव पहुंचे संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी
दुसर््थ पहाड़ी पर बसे मर्रापी गांव पहुंचे संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी
कांकेर। कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं संसदीय सचिव छ.ग. शासन शिशुपाल शोरी कांकेर जनपद पंचायत के अंतिम छोर पहाड़ी उपर बसे ग्राम पंचायत मर्दापोटी के आश्रित ग्राम मर्रापी में जनसम्पर्क कार्यक्रम के तहत पहुंचे । कार्यक्रम में गांव के बड़ी संख्या में महिला पुरूष उपस्थित हुये। वर्षों बाद क्षेत्रीय विधायक को अपने बीच पाकर ग्राम मर्रापी के ग्रामीण जन गदगद हुये एवं अपने गांव के मूलभूत समस्या जैसे स्कूल में आहता निर्माण, देवगुड़ी निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण, सी.सी. सड़क निर्माण तथा पुलिया निर्माण संबंधी मांग पत्र प्रस्तुत किया गया। जिसका वाचन क्षेत्र के पूर्व जनपद सदस्य रमेश गावड़े द्वारा किया गया। मांग के आधार पर मुख्य अतिथि श्री शोरी द्वारा ग्राम मर्रापी स्कूल में आहता निर्माण, देवगुड़ी निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की गई तथा महिला स्व सहायता समूह की बैठक के लिए स्वीकृत टीन शेड 2.50 लाख भूमि पूजन किया गया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत के सरपंच गीता गावड़े, जिला पंचायत सदस्य एवं कृषि सभापति नरोत्तम पटोडी, क्षेत्र के जनपद सदस्य राजेश भास्कर, जनपद सदस्य हेमलता कवाची, श्रीमती सलाम, दीपक नेताम सरपंच, इतवारू नेताम सरपंच, मोतीराम गावड़े उप सरपंच, पंचायत के वार्ड पंच के अलावा वन मण्डलाधिकारी अरविन्द, रेंजर संतोष के अलावा गांव के गायता, पटेल उपस्थित रहे ।