छत्तीसगढ़

आग लगने पर घंटो नहीं आती फायर ब्रिगेड की गाड़ी कुंडा छेत्र में एक फायर ब्रिगेड गाड़ी की मांग

आग लगने पर घंटो नहीं आती फायर ब्रिगेड की गाड़ी कुंडा छेत्र में एक फायर ब्रिगेड गाड़ी की मांग
कुंडा -कुंडा छेत्र के आस पास कभी अगर आग लग जाये तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने में घंटो लग जाती है आस पास पांडातराई एवं पंडरिया में ही दमकल की गाड़िया है इस वज़ह से समय पर कभी भी उपलब्ध नहीं हो पाती पंडरिया जनपद के सभापति अश्वनी यदु ने प्रसाशन से इस ओर ध्यान देने की बात कही है कुंडा छेत्र अपने आप में बहुत बड़ा छेत्र है लगभग 100 से भी ऊपर गाँव कुंडा से सीधे सम्पर्क में है इस नाते हर दृष्टि कोण से कुंडा में एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी उपलब्ध होनी चाहिये, वंही दमकल कर्मियों को भी हमेशा तत्पर रहना चाहिए अश्वनी यदु ने बताया की कई बार तो फ़ोन करने के 5-6 घण्टे तक गाड़िया नहीं आती है गाड़ी आती है तो खाली आती है दमकल कर्मी आग लगे स्थान पर आकर टेंकर को भरते है जिसके कारण और भी देरी होती है कई बार अधिकारीयों का नम्बर बंद आता है जिसके कारण भारी असुविधा होती है, वंही छेत्र के आम जनताओ की भी मांग है की जल्द से जल्द फायर ब्रिगेड की व्यवस्था हो आगे अश्वनी यदु ने कहा की इस विषय पर जल्द छेत्रिय विधायक एवं कलेक्टर को ज्ञापन सौप कर जल्द सुविधाएं मुहइया कराने की मांग करेंगे

Related Articles

Back to top button