छत्तीसगढ़

बस्तर ब्लॉक के शिक्षिका वंदना दिवान को माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के पोर्टल CG. IN में बनाया गया हमारे नायक

बस्तर ब्लॉक के शिक्षिका वंदना दिवान को माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के पोर्टल CG. IN में बनाया गया हमारे नायक

भानपुरी :बस्तर ब्लाक के ग्राम सिवनी के छोटे से पारा केंवटापारा की प्राथमिक शाला की शिक्षिका श्रीमती वंदना दिवान को माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित ऑनलाइन पोर्टल में हमारे नायक शीर्षक के साथ सम्मान दिया गया है, यह सम्मान शिक्षिका वंदना दिवान को कोरोना काल के दौरान उनके द्वारा बच्चों के पढ़ाई पर प्रयास के तहत दिया गया है। पोर्टल के ब्लॉग अनुसार श्रीमती वंदना दिवान ने कोरोना वायरस की आपदा के दौरान अपनी कला से बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखा। ऑनलाइन पढ़ाई में हर घर में स्मार्ट मोबाइल नहीं होने के समस्या को देखते हुये उन्होंने अपने खर्च पर सभी बच्चों के लिए मास्क, सैनेटाइजर की व्यवस्था कर मोहल्ला क्लास के माध्यम से पढ़ाई को जारी रखा। बच्चों को स्वयं मिट्टी के खिलौने बनाकर उन्हें बनाने हेतू प्रेरित किया, मिट्टी के साथ ही पेपर ,बांस , थर्माकोल के खिलौने बनाकर बच्चों को लगातार सिखाते रहीं।
शिक्षिका वंदना दिवान ने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए बस्तर की स्थानीय भाषा हल्बी सीखीं ताकि बच्चों और उनके पालकों से बेहतर संवाद हो।
पोर्टल द्वारा दिये सम्मान पर सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने वंदना दिवान को बधाई दिया है।

Related Articles

Back to top button