छत्तीसगढ़

चाहे सामाजिक असमानता को दुर करने की बात हो, चाहे अपना अधिकार लेने बात हो इंजीनियर रवि पाण्डेय,

चाहे सामाजिक असमानता को दुर करने की बात हो, चाहे अपना अधिकार लेने बात हो इंजीनियर रवि पाण्डेय,

 

सबका सँदेश कान्हा तिवारी-
जांजगीर-चाम्पा:ः ’’चाहे सामाजिक असमानता को दुर करने की बात हो, चाहे अपना अधिकार लेने बात हो परिवर्तन के लिए संघर्ष युवा ही करता है।’’ उक्त बाते आदर्श युवा कल्याण समिति मड़वा द्वारा आयोजित मड़ई मेला एवं डांस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस के सचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय ने कही। उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार ग्राम स्वच्छता को अपना आदर्श मानकर यह युवा समिति प्रत्येक सप्ताह गांव की गलियों को साफ कर रहे है। यह एक दिन पूरे जिले के लिए मिशाल बनेगा। कार्यक्रम के अतिविशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद चांपा के पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन लगातार आस-पास के ग्रामीण अंचल मे हो रहे है, उन्होने ने आयोजक समिति को बहुत-बहुत बधाई दी एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती नम्रता राघवेन्द्र नामदेव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बलौदा, ने आदर्श युवा कल्याण समिति के कार्यो को सराहना करते हुये, प्रदेश सरकार के योजना नरवा गरूवा घुरवा बारी के तहत विकास कार्यो की जानकारी दी कार्यक्रम को वरिष्ठ कांगे्रसी किसान नेता ईश्वर सिंह कंवर, नागेन्द्र गुप्ता पार्षद, सरपंच प्रतिनिधि तेन्दूभाठा, सोनू राठौर ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अशोक साहू एवं आभार प्रदर्शन गिरजा शंकर पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती रूपा कंवर रामलाल पाण्डेय, पूर्व सरपंच श्रवण सिंह कंवर, सरपंच प्रतिनिधि बबलू पटेल, श्रीमती रेशमी तुला पटेल सरपंच मड़वा, घासीराम साहू पूर्व सरपंच तेन्दूभाठा, चंदराम साहू पंच, आर.के. यादव सरपंच प्रतिनिधि कुदरी, गजेन्द्र जगत सरपंच लछनपुर, यशवंत पटेल सरपंच बसंतपुर, सुनील साधवानी, मिल सिंह कंवर जनपद सदस्य, श्री जयकिशन कंवर, गजेन्द्र बरेठ, महामृत्युजय सिंह कंवर, श्रीकांत साहू, सुमित सिंह कंवर, भूमिराज कंवर, धिरेन्द्र सिंह कंवर, देवेन्द्र सिंह कंवर, प्रेमराज केंवट, मनोज सिंह कंवर, डागेश्वर सिंह कंवर, रमैया सिंह कंवर, ताड़केश्वर साहू, अन्नू साहू, सुधीर कंवर, भानुप्रताप यादव, मेघनाथ केंवट, गंगासिंह कंवर, मोहित यादव, श्यामू बरेठ, पवन कश्यप, रामानुज, सहित भारी संख्या में ग्राम मड़वा के दर्शकगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button