छत्तीसगढ़
मातृ पितृ पूजन दिवस कार्यक्रम में पहुचे भाजयुमो नेता लालू साहू

छत्तीसगढ़ :- बूढ़ाजोंग में दिनांक14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन दिवस का कार्यक्रम रखा गया था जिसमे लालू साहू को बहुत ही प्यार , आशीर्वाद मिला इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से उपस्थित हुए भाजयुमो नेता इस कार्यक्रम के अवसर पर लालू साहू मातृ पितृ पूजन दिवस पर सभी सम्मानीय ग्रामीणो का प्रणाम कर कार्यक्रम की शुरुआत की , इस कार्यक्रम पर ,सहयोगी साथी दाऊलाल निषाद ,जनक निषाद , पुनीत निषाद ,युवराज साहू, कुलदीप साहू , फेरहा साहू, पुननुराम साहू, जंतराम यादव , गुनेश्वर निषाद , व समस्त युवा भाई ग्राम वासियो उपस्थित रहे