छत्तीसगढ़

अवैध हथियार सहित 01 माओवादी गिरफ्तार* *▪️एरिया डॉमिनेशन के दौरान थाना भैरमगढ़ की कार्यवाही

 

*▪️अवैध हथियार सहित 01 माओवादी गिरफ्तार*
*▪️एरिया डॉमिनेशन के दौरान थाना भैरमगढ़ की कार्यवाही*

जिले मे चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना भैरमगढ़ से जिला बल एवं डीआरजी की टीम द्वारा दिनांक 14.2.2021 को एरिया डॉमिनेशन के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 63 से धुसावड़ मोड़ के पास से 01 माओवादी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया ।
पकडे़ गये *माओवादी रमेश बेंजाम पिता बोटी बेंजाम उम्र 23 साल साकिन केवरामुण्डा चिहका थाना भैरमगढ़ (जनमिलिशिया सदस्य)* गिरफतार माओवादी के विरूद्ध थाना भैरमगढ़ में अपराध क्रमांक 06/2021 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत् वैधानिक कार्यवाही करते हुये रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया ।

Related Articles

Back to top button