छत्तीसगढ़

राजस्व विभाग खोखरा धाराशिव मोड़ के कब्जाधारियों का अतिक्रमण न हटाने की क्या है मजबूरी ,आखिर क्या है कब्जा न हटाने की वजह,क्यो दिया जा रहा कब्जाधारियों को इतनी छूट,नोटिस के बावजूद भी लगातार निर्माण व समतलीकरण जारी,

राजस्व विभाग खोखरा धाराशिव मोड़ के कब्जाधारियों का अतिक्रमण न हटाने की क्या है मजबूरी ,आखिर क्या है कब्जा न हटाने की वजह,क्यो दिया जा रहा कब्जाधारियों को इतनी छूट,नोटिस के बावजूद भी लगातार निर्माण व समतलीकरण जारी,

 

सबका सँदेश कान्हा तिवारी-
ब्रेकिंग जांजगीर चाम्पा – राजस्व विभाग को दिखा रहे कब्जाधारी ठेंगा,खोखरा धाराशिव मोड़ पर कब्जाधारी को दिया गया था नोटिस, राजस्व के आलाधिकारियों के मना करने के बावजूद कर रहे निर्माण व समतलीकरण का काम, इन महिलाओं को जिला प्रशासन का नही है कोई खौफ,जांजगीर एसडीएम मेनका प्राधान के आदेश पर नायब तहसीलदार व पटवारी ने जाकर लगाई थी निर्माण कार्य पर रोक,दबंग महिलाओं के हौसले बुलंद, राजस्व अमले की नाक के नीचे हो रहा यह खेल,राजस्व अधिकारी मौन,बालको व जांजगीर की रहने वाली है यह कब्जाधारी महिला,

Related Articles

Back to top button