छत्तीसगढ़

31 मई तक बैंक खाते में नहीं रखे 342 रुपये, तो हो जाएगा चार लाख का नुकसान

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- 31 मई तक आपको अपने बैंक खाते में 342 रुपये रखने होंगे। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपको भारी नुकसान हो सकता है। ये खबर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) का लाभ उठाने वाले लोगों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत लोगों को इंश्योरेंस की सुविधा मिलती है। लेकिन अगर 31 मई तक आपने अपने बैंक खाते में बतौर किश्त 342 रुपये नहीं रखे तो आपकी इंश्योरेंस रद्द हो जाएगी। अगली स्लाइड में जानते हैं कि आपको चार लाख रुपये का नुकसान कैसे होगा।

दरअसल केंद्र की इन दोनों योजनाओं के तहत लोगों को कुल चार लाख का इंश्योरेंस मिलता है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ते तहत किसी एक्सीडेंट में मौत होने से या विकलांग होने पर दो लाख रुपये मिलते हैं। वहीं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा कराने वाले की मौत होने पर नॉमिनी को दो लाख रुपये का कवर मिलता है। बता दें कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना योजना प्रति वर्ष रिन्यू होती है।

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button