छत्तीसगढ़

फेसबुक दोस्त ने युवती से किया दुष्कर्म, केस दर्ज

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- फेसबुक में दोस्ती होने के बाद युवती को रायपुर के एक लॉज में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म का मामला फूटा है। युवती के बयान देने पर पुलिस ने आरोपी प्रशांत चौधरी नामक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया। आरोप है कि प्रशांत ने लॉज में ले जाकर पहले नींद की गोली खिलाई, फिर बेसुध होने पर युवती के साथ अप्रिय घटना को अंजाम दिया।

पीड़िता के बताए अनुसार घटना सुनीता लॉज में 12 मई की रात साढ़े आठ बजे की है। पुलिस का कहना है कि कुछ महीनों पहले ही पीड़िता की दोस्ती प्रशांत के साथ फेसबुक में हुई थी। फेसबुक में अक्सर दोनों बातचीत किया करते थे। आरोपी ने खुद को रायपुर से बताकर एक दिन मुलाकात करने आने के लिए कहा।

फेसबुक दोस्त की बातों में आकर युवती भठगांव बलौदा बाजार से रायपुर पहुंची। दिन में रायपुर पहुंचने के बाद आरोपी ने उसे अपने साथ लॉज में चलने को कहा। लाज में परिचित के लोग रहते हैं, ऐसी बातें कहकर वहां ले गया। बाद में कमरे में ले जाकर खाने की सामग्री में नींद की दवा मिला दी।

युवती ने बताया कि जब उसने इसका सेवन किया तो वह कुछ ही मिनट में बेसुध हो गई। जब तक उसे होश आया, खुद को अप्रिय घटना का शिकार होना पाया। नींद से जागने के बाद आरोपी प्रशांत के चले जाने की सूचना मिली। उसने फौरन परिचितों को घटना के बारे में जानकारी देकर गंज थाना में केस दर्ज कराया।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button