छत्तीसगढ़

पंडरिया के युवाओं ने पंडरिया थाना स्टॉप के साथ पुलवामा की दूसरी बरसी पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

*पंडरिया के युवाओं ने पंडरिया थाना स्टॉप के साथ पुलवामा की दूसरी बरसी पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि*
.
.
आज दिनांक 14 फरवरी 2021को पुलवामा घटने की दूसरी बरसी है पुलवामा में आज ही के दिन हमारे जवानों ने मातृभूमि के लिए बलिदान दिया था जिसको याद करते हुवे आज पंडरिया के युवा कांग्रेस, एनएसयूआई के युवाओं ने *पंडरिया थाना प्रभारी वासनिक जी और थाना स्टॉप* के साथ मिलकर कैंडल जलाकर और शहीदों के चित्र पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी .
*देव शुक्ला* ने कहा कि14 फरवरी, 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भारत माता के वीर सपूतों की शहादत को मैं नमन करता हूँ । मातृभूमि की रक्षा के लिए इन वीर सपूतों द्वारा दिया गया सर्वोच्च बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणास्पद है तथा शहीद जवानों के परिजनों के लिए गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”

*पंडरिया कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष रवि मानिकपुरी*, ने कहा की “देश के नागरिक आज सुरक्षित है तो हमारे जवानों की वजह से, हम आज अपने घरों में सुरक्षित है तो भारत माता के जवानों की वजह से,हमे गर्व् है की हम भारतीय हैं और जिनकी रक्षा देश के जवान कर रहें है।
14 फ़रवरी देश के लिए वह काला दिन था, जिसमे हमारे 44 जवान मातृभूमि की रक्षा करते शहीद हुए। जिसे यूँ ही नही भुलाया जा सकता। मैं उन सभी वीर जवानों को नमन करता हूँ जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिए”।
साथ ही दीपेश जैन , पार्षद चन्द्रभान टंडन,एल्डरमैन अकबर खान, पार्षद संदीप साहू, सुजीत कुंभकार, भरत यादव, आशीष साहू, समीर मोहम्मद, पवन मोहले, देवेन्द्र अंचल, मोनू, रामप्रसाद. अजय देवागन, गोलू सारथी, बिट्टू यादव,प्रिंस प्रताप, मोंटी धवलकर, संतोष यादव, दीपक रावत, मोनू धुरी, नरेश धूलिया, आनंद धूलिया, क्रिश गुप्ता, राजा गुप्ता, बंटी, एवम् नगर के अनेक युवा उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button