लोकसेवा आयोग की परीक्षा में 3355 परीक्षार्थी शामिल हुए
लोकसेवा आयोग की परीक्षा में 3355 परीक्षार्थी शामिल हुए
कांकेर 14 फरवरी 2021 — छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा के लिए कांकेर में बनाये गये 14 परीक्षा केंद्रों में 3355 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए तथा 444 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के प्रथम प्रश्नपत्र में 3371परीक्षार्थी उपस्थित एवं 428 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए, जबकि द्वितीय प्रश्नपत्र में 3355 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 444 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।
अपर कलेक्टर एस.पी.वैद्य ने बताया कि लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के लिए कांकेर जिले में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा केंद्र शासकीय भानुप्रतापपुर देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर में प्रथम प्रश्नपत्र में 589 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 70 अनुपस्थित पाए गए, वहीं द्वितीय प्रश्नपत्र में 587 उपस्थित और 72 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार शासकीय इंदरु केंवट कन्या महाविद्यालय में प्रथम एवं द्वितीय प्रश्नपत्र में शत-प्रतिशत 270-270 उपस्थित एवं 30-30 अनुपस्थित पाए गए । पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर कांकेर में भी शत-प्रतिशत उपस्थिति पाई गई, इस परीक्षा केंद्र में प्रथम एवं द्वितीय प्रश्नपत्र में 172-172 उपस्थित एवं 28-28 अनुपस्थित पाए गए। सेंट माइकल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर कांकेर में प्रथम प्रश्नपत्र में 446 उपस्थित एवं 54 अनुपस्थित पाए गए तथा द्वितीय प्रश्नपत्र में 444 उपस्थित एवं 56 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। परीक्षा केंद्र शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर में प्रथम प्रश्नपत्र में 179 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 21 अनुपस्थित पाए गए, द्वितीय प्रश्नपत्र में 177 उपस्थित एवं 23 अनुपस्थित पाए गए। परीक्षा केंद्र डाइट कांकेर में प्रथम प्रश्नपत्र एवं द्वितीय प्रश्नपत्र में शत-प्रतिशत 175 – 175 उपस्थित एवं 25 -25 अनुपस्थित पाए गए । शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मांझापारा में भी प्रथम प्रश्नपत्र एवं द्वितीय प्रश्नपत्र में 176-176 उपस्थित एवं 24-24 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लट्टीपारा में प्रथम प्रश्नपत्र में 370 उपस्थित एवं 30 अनुपस्थित पाए गए, वहीं द्वितीय प्रश्नपत्र में 369 उपस्थित एवं 31 अनुपस्थित पाए गए। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगारभांट में प्रथम प्रश्नपत्र में 214 उपस्थित एवं 36 अनुपस्थित पाए गए, जबकि द्वितीय प्रश्नपत्र में 213 उपस्थित और 37 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। परीक्षा केंद्र केन्द्रीय विद्यालय कांकेर में प्रथम प्रश्नपत्र में 87 उपस्थित और 13 अनुपस्थित पाए गए तथा द्वितीय प्रश्नपत्र में 86 उपस्थित एवं 14 अनुपस्थित पाए गए। पैराडाईज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इमली पारा कांकेर में प्रथम प्रश्नपत्र में 179 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 21 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए, वहीं द्वितीय प्रश्नपत्र में 178 उपस्थित और 22 अनुपस्थित पाए गए। जे.पी.इन्टरनेशनल स्कूल सरंगपाल कांकेर में प्रथम प्रश्नपत्र में 126 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 24 अनुपस्थित पाए गए तथा द्वितीय प्रश्नपत्र में 123 उपस्थित और 27 अनुपस्थित पाए गए। जुपिटर वर्ल्ड पब्लिक स्कूल माहुरबंदपारा कांकेर में प्रथम प्रश्नपत्र में 118 उपस्थित एवं 22अनुपस्थित पाए गए तथा द्वितीय प्रश्नपत्र में 116 उपस्थित और 24 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार परीक्षा केंद्र शासकीय पालिटेक्निक नाथियानवागांव में प्रथम प्रश्नपत्र में 270 परीक्षार्थी उपस्थित और 30 अनुपस्थित तथा द्वितीय प्रश्नपत्र में 269 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 31परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए ।