छत्तीसगढ़

चाईल्ड पोर्नोग्राफी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

रायपुर:- भारत सरकार, गृह मंत्रालय एन.सी.आर.बी. नई दिल्ली एवं पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर से प्राप्त चाईल्ड पोर्नोग्राफी के प्रकरण सायबर सेल रायपुर को प्राप्त हुये थे तथा प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल रायपुर द्वारा प्रकरण में तकनीकी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपी की पहचान जगन्नाथ सुमन निवासी थाना कोतवाली भिण्ड जिला भिण्ड (म.प्र.) के रूप में की गई। आरोपी द्वारा रायपुर के थाना मौदहपारा क्षेत्र में रहते हुये अपने मोबाईल फोन से बच्चों से संबंधित अश्लील विडियों सोशल मीडिया में प्रसारित किया गया था। जिस पर आरोपी जगन्नाथ सुमन के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 112/2020 धारा 67ए आई.टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। थाना मौदहापारा की टीम जिला भिण्ड (म.प्र.) रवाना होकर आरोपी की पतासाजी करते हुये प्रकरण में आरोपी जगन्नाथ सुमन पिता तोता राम उम्र 35 साल निवासी भवानी पुरा रोड़ वाली गली थाना भिण्ड कोतवाली जिला भिण्ड (म.प्र.) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन को जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। रायपुर पुलिस द्वारा चाईल्ड पोर्नोग्राफी के प्रकरणों में लगातार कार्यवाही की जा रही है, जो भविष्य में भी जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button