छत्तीसगढ़

संगीतमय भव्य श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ खाम्ही में संपन्न

ग्राम खाम्ही में विगत 7 दिवस से संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का संगीतमय रसपान कथा व्यास पं.अभिषेक कृष्ण शास्त्री के मुखारबिंद से श्रवण करने का सुअवसर प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन समस्त पटेल समाज खाम्ही के द्वारा हुआ।इस भव्य कार्यक्रम में
परायणकर्ता-:पं.कोमल शर्मा जी ग्रामचार्य-:पं सन्तोष शर्मा जी,पं.संजू शर्मा जी,अनिल शर्मा जी,शुभांक शर्मा जी थे।
इस कार्यक्रम में आये समस्त श्रद्धालुगणो ने अमृतमयी कथा का रसपान कर अक्षय पूण्य के सहभागी बने।
समस्त ग्रामवासी खाम्ही इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

आयोजक समस्त पटेल समाज ग्राम खाम्ही

Related Articles

Back to top button