छत्तीसगढ़
श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र अयोध्या न्यास निधि समर्पण महाअभियान के तहत ग्राम धनौरा में किया निधि संग्रहण सभी ग्रमीणजन का मिला सहयोग
छत्तीसगढ़ :- श्री राम मंदिर समर्पण निधि महाअभियान के तहत ग्राम धनौरा में निधि संग्रह का कार्यक्रम रखा गया जिसमें सभी ग्रामीणजन का भरपूर सहयोग मिला ग्राम के दूर्गा डीलवा चौक से भगवान राम और भक्त माता कर्मा का पूजा अर्चना कर बाजा-गाजा ढोल मजीरा के साथ शुरुआत किया गया जिसमे गांव के घर घर जाकर निधि संग्रह राम काज किया गया जिसमें मुख्यरूप से कोदुराम साहु जी,परमानंद साहु जी,संता साहु जी,केदार साहु जी सरपंच, संजीव तिवारी जी,धर्मेन्द्र तिवारी जी,लवकुमार वर्मा जी,अंकुश तिवारी जी,लवकुश वर्मा,मोहन रजक जी,हरिचंद रजक,उत्तर साहू,अशोक साहू,यशु श्रीवास,घासीराम साहू,रूपचंद साहू,चोवाराम साहू,विजय यादव,कुंजराम साहू एवम सभी ग्रामीण जन व वरिष्ठ जन युवा गण शामिल हुए