बेरला में तहसील साहू संघ की भवन एवं तहसील साहू संघ के द्वारा निर्मित भक्त शिरोमणी कर्मा माता की मंदिर निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा
छत्तीसगढ़ बेमेतरा :- दिनांक 12 फरवरी को तहसील साहू संघ बेरला के तत्वावधान में बेरला में तहसील साहू संघ की भवन एवं तहसील साहू संघ के द्वारा निर्मित भक्त शिरोमणी कर्मा माता की मंदिर निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा का कार्यकम , साहू समाज के द्वारा दानीवर भामाशाह कम्प्युटर प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ किया गया । सर्वसमाज के प्रमुखों का सम्मान का कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथी के रूप में प्रदेश के मंत्री ताम्रध्वज साहू जी गृह एवं लोक निर्माण धर्मस्व एवं पर्यटन विराजमान थे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश साहू संघ के अधयक्ष अर्जुन हिरवानी तथा विशिष्टि अतिथी के रूप में बेमेतरा विधान सभा के विधायक आशीष छाबड़ा पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू जिला साहू संघ के अध्यक्ष रामकुमार साहू सहित वेमेतरा थानखम्हरिया साजा के तहसील साहू संघ के अध्यक्ष की उपस्थिति में संपन्न हुआ कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों द्वारा मां कर्मा मंदिर की माता का दर्शक कर आशीर्वाद प्राप्त किया तत्पश्चात नव निर्मित भवनों का निरीक्षण किया गया कार्यक्रम के शुरूआत में मंच में विराजित अतिथियों को पुष्पाहार से स्वागत किया गया तत्पश्चात तहसील साहू संघ के अध्यक्ष सूर्यकांत साहू के द्वारा अपने कार्यकाल में साहू संघ के द्वारा समाज हित में किये गये कार्यों की प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया तथा मात्र एक माह से कम अवधि में कर्मामंदिर निर्माण कार्य किये जाने की जानकारी दिया गया जिसमें समाज के दानवीरों के सहयोग से मंदिर निर्माण को अपनी उपलब्धि बताया एवं सभी दानवीरों के नाम को पढ़कर सुनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू ने बेरला तहसील के सामाजिक कार्यों की तथा एकता की सराहना किया गया प्रदेश में साहू समाज द्वारा विभिन्न सामाजिक सुधार किए जा रहे हैं जिसका अनुकरण अन्य समाज भी कर रहे है कोई समाज के अच्छे कार्यों की सराहना किया जाना चाहिये तथा उनके अच्छे कार्यों को अपनाना चाहिए तहसील साहू समाज द्वारा सर्व समाज की प्रमुखों का सम्मान किया जाना भी बहुत अच्छा एवं सराहनीय कार्य है जिससे कि सभी समाज में भाईचारा बढ़ता है तथा सभी समाज को एक मंच पर आकर अच्छे कार्य भी किया जाना चाहिए प्रदेश में साहू समाज की बहुतायत है जिसके लिए समाज के प्रबुद्ध वर्गों का सहयोग प्राप्त कर सामाजिक गणना किया जाना चाहिये जिससे कि प्रदेश में साहू समाज के साथ अन्य समाज की गणना भी किया जा सकता है दानीवर भामाशाह कम्प्युटर प्रशिक्षण केन्द्र के लिये ताम्रध्वज साहू द्वारा एक लाख की दान राशि भी प्रदान किया गया साथ ही समाज के दानवीर फत्ते राम साहू लेंजवारा एवं उनके चाचा मंगलराम साहू द्वारा अपने पूर्वजों की स्मृति में एक लाख पच्चीस हजार रूपये कम्प्युटर प्रशिक्षण केन्द्र हेतु दान प्रदान किया गया कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी अतिथियों का सम्मान प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अरूण कुमार साहू बेरला शत्रुहन साहू पतोरा सालिक राम देवसिंग साहू भिंभौरी त्रिलोक कपूर साहू किशन साहू भारत भूषण साहू कांशी राम साहू बेरला श्रीमति दामिनी साहू बेरला श्रीमति मंजू साहू खर्रा श्रीमति अनुसईया साह तिलई बोधन लाल साहू सुरित राम साहू यशवंत साहू सुरित राम साहू कुसमी भीखू राम साहू सुरित राम साहू सरदा जेठूराम साहू बहेरा उदे राम साहू नेवनारा विजय साहू सहित गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन सुंदर साहू गोंडगिरी डा . राजेन्द्र पाटकर कुसमी केहर साहू मिलौरी द्वारा किया गया प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में श्रीमति दामिनी अरूण साहू श्रीमति मंजू सतानंद साहू तारकेश्वर साहू कुसमी श्रीमति तुलेश्वरी सूर्यकांत साहू बेरला श्रीमति अनुसूईया साहू श्री घसिया राम साहू लावतरा द्वारा संपन्न किया गया । साथ ही सर्व समाज के प्रमुख ब्राम्हण समाज ठेठवार समाज देवांगन समाज सोनी समजा राजपूत समाज मेहर समाज धोबी समाज रावत समाज सतनामी समाज कुर्मी समाज गोंड़ समाज के प्रमुखो का गमछा एवं श्री फल भेंट कर सम्मान किया गया एवं बेरला साहू समाज की ओर से जल कलश यात्रा का आयोजन