छ.ग. उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति रजनी दुबे का आगमन

छ.ग. उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति रजनी दुबे का आगमन
कांकेर-आज दिनांक 13 फरवरी को छ.ग. उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति माननीय रजनी दुबे जिले के प्रवास में रही । इस दौरान उनके द्वारा जिला एवं सत्र न्यायालय भवन का निरीक्षण किया गया, उसके पश्चात् जिला अधिवक्ता संघ कांकेर के पदाधिकारियों एवं अधिवक्तागण के द्वारा उनका न्यायालय भवन के अधिवक्ता कक्ष में आत्मीय स्वागत किया गया । अपने स्वागत उद्बोधन में न्यायमूर्ति रजनी दुबे ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछला वर्ष कोरोना काल अधिवक्ता साथियों के लिए बड़ा कठिनाईयों भरा समय रहा, इस काल में आप लोगों ने जो संघर्ष किया है उसके लिए आप साधुवाद के पात्र है । जिला अधिवक्ता संघ द्वारा अधिवक्ताओं के लिए बार रूम हेतु भूमि आबंटन की मांग किये जाने के संबंध में उन्होने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश से अनुमोदन करा कर प्रस्ताव भेजने पर भूमि आबंटन की प्रक्रिया पर जल्द से जल्द पहल की जाएगी । इसी कड़ी में जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी.एल.कटकवार ने अपने संबोधन में कहा कि बार एवं बेंच में सामंजस्य स्थापित होने से कार्य की गतिशीलता से पक्षकारों को लाभ मिल रहा है । जिला अधिवक्ता संघ के इस कार्यक्रम का संचालन ईश्वर लाल साहू एवं आभार देवेन्द्र जैन अधिवक्ता द्वारा किया गया । इस दौरान प्रमुख रूप से जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी.एल.कटकवार, एडीजे भानुप्रतापपुर संगीता नवीन तिवारी, सीजेएम चित्रलेखा सोनवानी, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेश भदौरिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनेश यादव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमति शीला सोनी, कोषाध्यक्ष अधिश्वर नेताम, सह सचिव डाकेश्वर सोनी, पूर्व अध्यक्ष बी.एस.ठाकुर, के.डी.मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता टी.पी.देव, आर.के.गुप्ता, संजय लाल, अशोक मिश्रा, लोकेश तिवारी, खम्म्न मरकाम, बिसनाथ निषाद, आर.एन.कौशिक, शंभू यादव, सुनील गोस्वामी, सुनील यादव, कौमुद व्यास, एजाज अली, प्रकाश साहू, निशांत शर्मा, लक्ष्मीनारायण खोब्रागड़े सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे ।