छत्तीसगढ़

कुन्डा थाना छेत्र में कानून व्यवस्था चरमराई कवर्धा कुन्डा- कुन्डा थाना में नए थानेदार की पदस्थपना

कुन्डा थाना छेत्र में कानून व्यवस्था चरमराई कवर्धा कुन्डा- कुन्डा थाना में नए थानेदार की पदस्थपना के साथ थाना छेत्र में आपराधिक गतिविधियां बढ़ गई है जिसके चलते आमजनों में जान -माल की चिंता नजर आ रही है । उल्लेखनीय है कि कुन्डा थाना छेत्रअंतर्गत ग्राम कोलेगाव के नाला के किनारे बलरामपुरी निवासी खैराटोला की संदिग्ध तरीके से लाश मिली थी जो प्रथम दृष्टया मृतक की हत्या कर लाश को फेकने का प्रतीत हो रहा था । कुन्डा पुलिस द्वारा उक्त हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने की कोशिश की जा रही है जिसपर सफलता पाने में कामयाबी नही मिली है ।नृशंस हत्याकांड में उलझे कुन्डा पुलीस के सामने कुन्डा थाना छेत्र के कोड़ापुरी में अपराधियों ने फिर बड़ी आपराधिक घटना को अन्जाम दे कर कानून व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया । पंडरिया के ऑटोडील व्यवसायी विशाल देवांगन को कोड़ापुरी निवासी गोपीराम साहू और पप्पु साहू ने कोड़ापुरी में आटोडील का झांसा देकर विशाल देवांगन के जेब मे रखे 61 हजार और ए टी एम कार्ड की लूटपाट करने के साथ उनके साथ संघातक मारपीट किये जिसमे विशाल देवांगन को गम्भीर चोट लगा है । उक्त मामले पर भी अपराधी कुन्डा पुलीस के गिरफ्त से बाहर है। कुन्डा छेत्र में लगातार घट रही आपराधिक घटनाये और पुलीस के अपराधो पर अंकुश नही लगा पाना पुलिसिंग व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है वही आम नागरिकों की शिकायतों को कुन्डा पुलीस द्वारा गम्भीरता से नही लिया जाना भी चिंताजनक विषय है

Related Articles

Back to top button