खास खबर

बोड़ला: पालक संकुल में सामुदायिक सहयोग से शालाओं में संसाधन लाने हेतु आवश्यक प्रयास।


बोड़ला: शनिवार को संकुल पालक में संकुल प्राचार्य श्री सोहन कुमार यादव के अध्यक्षता में शाला प्रबंधन एवं जनसमुदाय के सदस्यों का आवश्यक बैठक लिया गया, जिसमें जनसमुदाय सहभागिता से विद्यालय को बेहतर,आकर्षक एवं बच्चों के सीखने की क्षमता के विकास पर चर्चा हुई जिसमें शाला गार्डनिंग,शाला में तार घेराव,स्वच्छता , वृक्षारोपण करने हेतु एवं विद्यालय को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए जनसमुदाय ने आर्थिक व श्रम दान करने का संकल्प लिया गया एवं श्री सोहन यादव,संकुल प्राचार्य,श्री बैशाखू राम हठीले,सहायक शिक्षक,श्री परमेश्वर सोयाम शिक्षक,श्री तीज राम विश्वकर्मा,प्रधानपाठक,श्री बल्लू मेरावी,शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष,श्री नेवल सिंह,श्री झाम सिंह,श्री जोहर सिंह,श्री विष्णु सिंह जी आदि सभी के द्वारा कुल 3100 रुपये आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ एवं क्यारी बनाने के लिए रेत,गिट्टी व ईट उपलब्ध कराने एवं श्रम दान करने के लिए भी सहमत हुए।जिससे प्राथमिक शाला-पालक,माध्यमिक शाला-पालक एवं संकुल केंद्र-पालक को सुंदर एवं आकर्षक बनाने का कार्य किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button