छत्तीसगढ़

महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती के स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत किया डस्टबीन और झाड़ू वितरण

*महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती के स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत किया डस्टबीन और झाड़ू वितरण*

कुण्डा न्यूज-
नेहरू युवा केंद्र कवर्धा छत्तीसगढ़ युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वधान में श्री सौरभ कुमार निषाद जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र कवर्धा के कुशल मार्गदर्शन में विकासखंड पंडरिया के ग्राम पंचायत खम्हरिया
में परषोत्तम निर्मलकर के नेतृत्व में महात्मा गांधी जी की 150 वी जयंती के स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत गांव को स्वच्छ रखने व लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करने के लिए डस्टबीनऔर झाड़ू वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संमुद सेवाराम कुर्रे अध्यक्ष जनपद पंचायत पंडरिया शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रियंका नरेंद्र निर्मलकर सरपंच ग्राम पंचायत खम्हरिया,कुवरीया चंद्राकर समाजसेवीका, यशवंत चंद्राकर किसान नेता, महेन्द्र घृतलहरे अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष, उपस्थित रहे। जनपद अध्यक्ष समुंद सेवाराम कुर्रे व सरपंच प्रियंका नरेंद्र निर्मलकर के हाथों से गांव के मुख्य चौक के दुकानदार दशरथ निर्मलकर को एक डस्टबीन और एक झाड़ू दिया गया। समुंद सेवाराम कुर्रे जनपद अध्यक्ष ने लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करते हुए कहा कि गांव को स्वच्छ बनाए रखने के लिए यह डस्टबीन दुकानदारों को वितरण किया गया है क्योंकि लोगों का आवागमन दुकानों में अधिक होता है। दुकानों के पास पाऊज, पानी , पालीथीन,इधर उधर लोग फेंक देते हैं जो गंदगी दिखाई देता है।इसे रोकने के लिए डस्टबीन को रखा जा रहा है। ताकि लोग पाऊज, पानी, पालीथीन, अवशिष्ट को इस डस्टबीन में डालें और गांव को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें। प्रियंका नरेंद्र निर्मलकर सरपंच ने कहा यह बहुत अच्छा पहल है नेहरू युवा केंद्र कवर्धा के द्वारा जो गांव को स्वच्छ रखने के लिए डस्टबीन और झाड़ू वितरण किया गया। डस्टबीन का उपयोग गांव के दुकानों में होना अति आवश्यक है। ताकि लोग डस्टबीन सही उपयोग करें और गांव को स्वच्छ बनाए रखने में सहायक हो इस लिए दुकान के पास डस्टबीन वितरण किया गया।इस अवसर पर युवा मंडल से सुखचंद निर्मलकर, विशू , भागवत, उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button