विकासखण्ड निकुम को धुम्रपान मुक्त किये जाने कार्ययोजना पर हुई चर्चा, Discussion on the action plan to make smoke-free Nikum of the block
दुर्ग / 11 फरवरी 2021/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जीएस ठाकुर एवं जिला नोडल अधिकारी डाॅ. आरके खण्डेलवाल के मार्गदर्शन में जिले में कोटपा एक्ट 2003 के प्रभावी क्रियान्वयन एवं विकासखण्ड निकुम को धुम्रपान मुक्त बनाये जाने हेतु आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री खेमलाल वर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समस्त विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित हुए। बैठक के प्रारंभ में द यूनियन के संभागीय समन्वयक श्री प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित अधिकारीयों को तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम एवं कोटपा एक्ट 2003 की विस्तृत जानकारी दी गई। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री खेमलाल वर्मा द्वारा कड़ाई से कोटपा एक्ट 2003 के अनुपालन हेतु निर्देश दिए। सभी विभागों के माध्यम से अपने-अपने कार्यालय को तंबाकू मुक्त घोषित करने, सभी शैक्षणिक संस्थाओं को तंबाकू मुक्त घोषित करने एवं समस्त सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान को प्रतिबंधित करने हेतु व्यापक रुप से चालानी कार्यवाही करने निर्देश दिये। जिससे की भविष्य में विकासखण्ड को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किया जा सके। कार्यक्रम में डाॅ. देवेन्द्र बेलचन्दन खण्ड चिकित्सा अधिकारी शहरी कार्यक्रम प्रबंधक श्री तुषार वर्मा, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की जिला सलाहकार डाॅ. सोनल सिंह, संस्था द यूनियन से संभागीय समन्वयक श्री प्रकाश श्रीवास्तव, बीपीएम श्रीमती रिचा मेश्राम, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती कविता ताम्रकार एवं काउंसलर श्री ललीत साहू एवं सुश्री गीतु साहू का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ ।