CGराज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री मंहत रामदास महराज ने किया राधामाधव गौशाला का औचक निरीक्षण

छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री मंहत रामदास महराज ने किया राधामाधव गौशाला का औचक निरीक्षण CG kwardha
कवर्धा, 11 फरवरी 2021। छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री महंत रामसुंदर दास ने बुधवार को अपने कबीरधाम जिले के प्रवास के दौरान राधामाधव गौशाला, वृंदावन धाम छपरी भोरमदेव का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान गौशाला में चारा, पानी की समुचित व्यवस्था एवं गौवंश की रक्षा की समुचित रख-रखाव को देखकर भाव विभोर हुए। उन्होंने गौशाला समिति की भी प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान गौशाला समिति के संरक्षक पण्डित श्री अर्जुन प्रसाद शर्मा, श्री नीलु चंद्रवंशी, श्री ईश्वर शरण वैष्णव, श्री दीनानाथ शर्मा, श्री बीरेंद्र शर्मा, आचार्य श्री बृजकिशोर पांडे, श्री संजय देशाई, श्री नरेन्द्र देवांगन सभापति एवं पार्षद, श्री भरत साहू, श्री देवा, श्री भागवत यादव सहित गौशाला समिती के सदस्य उपस्थित थे।