विकास से भयभीत भाजपा नेता प्रदेश सरकार को बदनाम करना बंद करे – संतराम नेताम
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/02/IMG-20210211-WA0261.jpg)
आपका संत आपके द्वार के तहत विधायक का धुंआधार जनसंपर्क पहॅुचा लंजोडा
केशकाल (के शशिधरण)। किसान परिवार से सन् 1972 में बडेराजपुर (विश्रामपुरी) जनपद क्षेत्र के पलना से किसान का बेटा व वर्तमान लोक प्रिय केशकाल विधायक व उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण श्री संतराम नेताम ने पत्रकार द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब देते हुये बताया कि मैं किसान परिवार का बेटा हॅू, मुझे पता है, कि किसान भाईयों का दुख दर्द व परेशानियो को जानता हॅू, घर-घर जाकर लोगों से संपर्क अपना विधान सभा क्षेत्र ब्लाॅक बडेराजपुर (विश्रामपुरी) का छिन्दली, कोपरा, छोटेराजपुर, खरगांव, अन्य विभिन्न गांव के घर-घर जन संपर्क करते हुये मेरे विधानसभा क्षेत्र जनपद पंचायत फरसगांव का ग्राम पंचायत लंजोडा में रहकर घर-घर जाकर ग्रामीणों की समस्या सुनने के साथ उन समस्याओं का निराकरण करने जिला कलेक्टर व राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित कर समस्याओं को शीघ्र निराकरण करने का प्रयास जारी है।
उल्लेखनीय है, कि संत चले आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विधायक श्री संतराम नेताम ने आगे जानकारी में बताया कि मैं वर्तमान वर्ष 2021 जनवरी से मेरा घर-घर जन संपर्क अभियान चालू किया है, जो इस वर्ष दिसम्बर 2021 तक मेरा यह जन संपर्क अभियान जारी रखने के साथ मेरे विधान सभा अंतर्गत क्रमशः 3 जनपद पंचायत अंतर्गत प्रत्येक जनपद क्षेत्र में 1-1 साप्ताह की जन संपर्क अभियान जारी रखा हुआ है, वर्तमान में बडेराजपुर जनपद क्षेत्र से प्रारंभ आपका संत आपके द्वार से विभिन्न ग्राम पंचायत के घर-घर जन संपर्क करते हुये ब्लाॅक फरसगांव के अंतिम ग्राम लंजोडा में घर-घर जन संपर्क कार्य जारी होने का जानकारी दी है। तीनों ब्लाॅक के घर-घर जनसंपर्क अभियान में रात्रि उसी गांव में रूककर विश्राम करने के साथ घर-घर जन संपर्क अभियान जारी रखने के साथ वर्ष 2021 जनवरी से वर्ष अंतिम दिसम्बर अंतिम तक मेरा जन संपर्क अभियान के तहत छ.ग. सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं को गांव-गांव घर-घर तक पहॅुचाने सभा क्षेत्र में आपका संत आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत गांव के लोगों से संपर्क कर उनके समस्या व गांव के समस्या पर ध्यान देने का मेरा संकल्प जारी रखने का बात कहा।
धान खरीदी का मुद्दा उठाने वाले भाजपा ज्यादा लाभ उठाये
संतराम नेताम से पत्रकार द्वारा धान खरीदी मुद्दा को भाजपा नेताओं द्वारा उठाने की प्रश्न पर उत्तर देते हुये संतराम ने उत्तर दीया कि छ.ग. सरकार द्वारा किसान भाईयों से समर्थन मुल्य से बढकर प्रति क्विंटल धान 2500/- रूपये में खरीदी किया है, जो केन्द्र सरकार ने धान खरीदी का लक्ष्य दिया था लक्ष्य से ज्यादा मेट्रिक टन धान खरीदी किये जाने का जानकारी के साथ श्री संतराम नेताम ने भाजपा के आरोपो को मुंह तोड जवाब देते जानकारी दी है, कि राज्य सरकार द्वारा किसान भाईयों से धान खरीदी में भाजपा समर्थित किसानों ने अपना धान लेम्पसों में प्रति क्विंटल 2500/- दर से बेचकर फायदा उठा रहे है, श्री संतराम नेताम ने इन भाजपा नेताओं से प्रश्न किया कि भाजपा समर्थित किसानों ने लेम्पस छोडकर निजी गल्ला व्यापारियों के पास कितने किसान धान बेचे है ? क्यों कि भाजपा धान खरीदी मुद्दा उठाकर सरकार की इस योजना को बदनाम करना छोड दे। छ.ग. सरकार की धान खरीदी बंद नहीं हुआ व जो पंजीयन हुआ किसानों ने लेम्पस पहॅुचकर अपना टोकन कटवाया उन सभी किसानों का धान लेम्पस द्वारा खरीदी करने का दावा संतराम नेताम ने कीया है। संतराम ने अपना राजनिति शुरूवात वर्ष 2009 में जनपद पंचायत बडेराजपुर ब्लाॅक अंतर्गत क्षेत्र पलना से चुनाव लडकर जनपद सदस्य चुनने के बाद प्रथम बार वर्ष 2013 की आम चुनाव में विधायक बने जिस समय छ.ग. में भाजपा सरकार रहे तत्पश्चात् वर्ष 2018 में दुबारा चुनाव जीत कर विधायक बनने का मौका क्षेत्र के सम्मानीय मतदाता भाईयों के आशिर्वाद से बनने का बात कर कहा है।
विधायक का घर-घर जनसंपर्क में अपेक्षा से अधिक मिल रही सफलता
आपका संत आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत गांव-गांव, घर-घर जन संपर्क अभियान में ग्रामीणों से संपर्क में सबसे ज्यादा समस्या पेय जल समस्या मिलने की बात विधायक के साथ रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पार्षद श्री विजय लाडगे फरसगांव ने दी है।