छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत मरका में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण के लिए ग्रामीणों ने सौंपी कलेक्टर को ज्ञापन

ग्राम पंचायत मरका में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण के लिए ग्रामीणों ने सौंपी कलेक्टर को ज्ञापन

देव यादव
बेमेतरा (सबका संदेश न्यूज़)- ग्राम पंचायत मरका के आश्रित ग्राम पड़कीडीह में हो रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण को रुकवाने के लिए ग्राम पंचायत मरका के ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप दिया है।

इस संबंध मे ग्रामीणों का कहना है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्राम मरका में विगत 15 वर्षों से संचालित हैं। जो वर्तमान में खाद्य भंडारण केंद्र में संचालित हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण हेतु राशि स्वीकृत हो चुका है। ग्राम पंचायत मरका के ग्रामीणों की मांग है कि ग्राम पंचायत मरका में रोड से लगे हुए 4 से 5 एकड़ जमीन में जो कि शासन के अधीन है जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण किया जा सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार और इंजीनियर के द्वारा ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम पड़कीडीह में बिना सरपंच एवं ग्राम वासी से अनुमति लिए बिना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण आरंभ हो चुका है । जिससे समस्त ग्रामवासी आक्रोश हैं। जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण मरके में ही किया जाना चाहिए। और यही ग्रामीणों की मांग है !

सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395

Related Articles

Back to top button