ग्राम खपरी के मुख्य मार्ग पर हुआ सड़क हादसा
ग्राम खपरी के मुख्य मार्ग पर हुआ सड़क हादसा
108 एम्बुलेंस की मदद से घायलो को नवागढ़ अस्पताल भिजवाये
हादसे के बाद लगी राहगीरों व ग्रामीणों का भीड़
ग्राम खपरी में हुआ माजदा व ऑटो रिक्शा में जबर्दश्त भिड़ंत
ग्राम खपरी में हुआ माजदा व ऑटो रिक्शा में जबर्दश्त भिड़ंत
ग्राम खपरी के मुख्य मार्ग पर हुआ सड़क हादसा
108 एम्बुलेंस की मदद से घायलो को नवागढ़ अस्पताल भिजवाये
हादसे के बाद लगी राहगीरों व ग्रामीणों का भीड़
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
नवागढ़ – नवागढ़ पंचायत अंतर्गत ग्राम खपरी के मुख्य मार्ग पर हुआ सड़क हादसा, एक स्वराज माजदा वाहन क्रमाक सीजी 04 जे 5891 व ऑटो रिक्शा क्रमांक सीजी 04 एमसी 8203 में हुआ भिड़ंत, भिड़ंत इतनी जबर्दश्त थी कि ऑटो रिक्शा दूर छिटक गया तथा उसमे सवार परिचालक को चोट आया है व चालक को हल्का चोट आया है, देखते ही देखते राहगीरों व ग्रामीणों का भीड़ लगने लगा, वही घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीण व राहगीरों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से नवागढ़ अस्पताल घायलो को इलाज के लिए भिजवाये है। जहाँ उनका उपचार चल रहा है। वही ग्रामवासी अनिल कुर्रे ने बताया कि माजदा वाहन नवागढ़ से और ऑटो रिक्शा बेमेतरा की ओर से आ रहा था दोनों वाहनों में जोरदार भिड़ंत हुआ है, घायलो को अस्पताल भिजवाया गया है।
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395