खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निर्वाचन से संबंधित संपूर्ण प्रकार के कार्यालयीन कार्यों को संपादित करने कर्मचारी की लगाई गई ड्यूटी, Duty imposed by an employee to perform all kinds of office related work of elections

भिलाई / नगरीय निकाय नगर पालिक निगम भिलाई आम निर्वाचन 2021 के अंतर्गत निर्वाचन से संबंधित संपूर्ण प्रकार के कार्यालयीन कार्यों का सफलतापूर्वक निष्पादन के लिए 26 कर्मचारियों को संलग्न किया गया है! अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी अस्थायी तौर पर राजस्व विभाग, जनगणना शाखा तथा अन्य विभाग में लगाई गई है। उपायुक्त अशोक द्विवेदी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक राजस्व निरीक्षक जय कुमार जैन को राजस्व विभाग, सहा. राजस्व निरीक्षक विनोद कुमार चन्द्राकर को राजस्व विभाग, प्रभारी राजस्व निरीक्षक पतिराम बरेठ को राजस्व विभाग, सर्वेयर सुनील नेमाड़े को संपत्तिकर, सहा. ग्रेड 02 भुपेश्वर देशमुख को राजस्व विभाग, सहा. चार्ज. जन. अधि. चन्द्रपाल हरमुख को जणगणना शाखा, सहा. ग्रेड 02 रीता चतुर्वेदी को जनगणना शाखा, सहा. ग्रेड 03 नवीन कुमार साहू को अनु. जाति. जनजाति वि., स्वच्छता पर्यवेक्षक उत्तम कुमार भारद्वाज को राजस्व विभाग, राजस्व लिपिक दण्डीराम यदु को राजस्व विभाग, राजस्व लिपिक दिनेश बेलचंदन को राजस्व विभाग, राजस्व लिपिक संतोष पाण्डेय को राजस्व विभाग, प्रभारी लिपिक हृदयराम कौशिक को संपत्तिकर विभाग, सहा. राजस्व निरी. दिलीप हुमने को राजस्व विभाग, प्रभारी लिपिक आनंदराम जोशी को राजस्व विभाग, भृत्य लक्ष्मीनारायण को संपदा विभाग, भृत्य अलखराम को संपदा विभाग, भृत्य दिलीप गायकवाड़ को संपदा विभाग, भृत्य दौवाराम को राजस्व विभाग, भृत्य ईश्वरलाल चन्द्राकर को जनगणना विभाग, भृत्य श्रीकांत यादव को जनगणना विभाग, भृत्य चौधरी महानंद को जनगणना विभाग, भृत्य हीरालाल ध्रुव को प्रशासक कक्ष, भृत्य सैमुअल राजू को सचिवालय, भृत्य प्रेमजीत सिंह को स्वास्थ्य विभाग तथा भृत्य इतवारी राम को स्थापना विभाग में निर्वाचन संबंधी कार्य के लिए संलग्न किया गया है ।

Related Articles

Back to top button