खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अमेरिका का लाल गेहँू खाया करते थे सन् 1965 में, US used to eat red wheat in 1965

भिलाई / छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मंत्री बदरूदीन कुरैशी ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ई-मेल एवं पत्र लिखकर आग्रह किया है कि मोदी जी सन् 1965 में देश कि जनसंख्या लगभग 65 करोड़ थी उस वक्त हमारे देश में इतना अनाज नहीं होता था कि दो वक्त का अन्न देश के सभी लोगों को प्राप्त हो सके वह स्थिति नहीं थी जिसके कारण मोदी जी हमें अमेरिका से लाल गेंहँू मंगवाकर देश कि जनता को खिलाना पडता था। इसी बीच पाकिस्तान ने हमारे देश में युद्ध छेड़ दिया चीन के युद्ध से हम उभरे थे पाकिस्तान ने हमारे देश में युद्ध कर दिया देश के तत्कालिन प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया और देशवासियो से आहव्हान किया कि राष्ट्रीय सुरक्षा कोष में खुल कर अपना योगदान दे और सप्ताह में एक दिन प्रति सोमवार शाम को खाना ना खायें उपवास करें इसका असर पूरे देश के आमजनता और किसानों में पड़ा और देश के जवानों ने शस्त्र कि कमी होने के बावजूद पाकिस्तान से जमकर मुकाबला किया और पाकिस्तान को परास्त किया।
देश के किसानों ने लाल बहादूर शास्त्री जी के आहव्हान का पालन करते हुए देश का किसान पैदावार बढ़ाने के लिए संकल्प लिया जिसके बदौलत आज अन्न के मामले में इतने स्वालंबी हो गये है जबकि आज देश कि जनसंख्या 130 करोड़ होने के बावजूद हमारे देश में आज अन्न का इतना भण्डार है कि पांच वर्ष अकाल भी पड़ जाये तो भी हमारे देश को बाहर से अनाज मंगाना नहीं पड़ेगा ये हमारे देश के अन्नदाताओं किसानों की मेहनत है उसके बावजूद केन्द्र की भजपा सरकार हमारे देश के किसानों की मांग पर गंभीरतापूर्वक नहीं ले रही है जबकि इन बिलों पर लोकसभा राज्यसभा में बिना चर्चा किये प्रस्ताव पास कर दिया गया इसलिए देश का किसान 76 दिनों से आंदोलित है जिसमें लगभग 175 किसान शहीद हो गये। राष्ट्रीयहित को ध्यान में रखते हुए स्वयं प्रधानमंत्री बैठक बुलवाकर किसानों के जनप्रतिनिधियों से चर्चा करे ।

Related Articles

Back to top button