छत्तीसगढ़

स्वच्छता अभियान के अंतर्गत युवा मंडल महका ने कराया दीवाल पेंटिंग

*स्वच्छता अभियान के अंतर्गत युवा मंडल महका ने कराया दीवाल पेंटिंग*

कवर्धा, 10 फरवरी 2021। नेहरू युवा केंद्र छ.ग. युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में श्री सौरभ कुमार निषाद जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र के कुशल मार्गदर्शन में विकासखंड पंडरिया के ग्राम मक्का में जय बजरंग नवयुवक मंडल महका के युवाओं के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन व महात्मा गांधी जी की 150 वी जयंती के शुभ अवसर में दिवाल लेखन नामांकित चित्र सहित दीवाल पेंटिंग कार्य किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस पेंटिंग के माध्यम से गांव में लोग पढ़कर देखकर स्वच्छता के लिए प्रेरित हो व स्वच्छता बनाए रखने के लिए लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि स्वच्छता हम सबके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। जय बजरंग युवा मंडल महका के युवाओं के द्वारा बहुत ही अच्छा पहल स्वच्छता के विषय में किया गया है, जो हर व्यक्ति को स्वच्छता के लिए जागरूक करने का विषय है ताकि लोग स्वच्छता की मूल सिद्धांतों व फायदों को सहज ही समझ कर अपने घर अपने आसपास गांव गली वह सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई समय-समय पर निश्चित रूप से करते रहे। इस दीवाल पेंटिंग के अवसर में जय बजरंग युवा मंडल से गणेश यादव, सरपंच रामफल चंद्राकर, बलराम चंद्राकर, चंद्र कुमार चंद्राकर, विजेंद्र यादव, टेकराम चंद्राकर, विकास चंद्राकर, रोहित रजक, धनराज चंद्राकर, रामू चंद्राकर, नीतीश चंद्राकर, होली लाल यादव, भूपेन चंद्राकर, गेंद राम चंद्राकर, गिरधारी चंद्राकर, सूरज चंद्राकर, कुलेश्वर रजक, महेंद्र रजक, सुनील चंद्राकर, रवि निर्मलकर, जयराम चंद्राकर, घनश्याम यादव, मुकेश चंद्राकर, पुरुषोत्तम निर्मलकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक ब्लॉक पंडरिया एवं जय बजरंग युवा मंडल मक्का के सभी युवाओं का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button