कोंडागांव: विद्यार्थी उत्कर्ष योजना हेतु प्रवेश परीक्षा 07 मार्च को
कोण्डागांव, 10 फरवरी (हि.स.)। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना (यथा संशोधित वर्ष 2016) अंतर्गत वर्ष 2021-22 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु जिला स्तरीय लिखित चयन परीक्षा 07 मार्च दिन रविवार को प्रातः 12.00 से 2.00 बजे तक शासकीय बालक/कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव के परीक्षा केन्द्र में आयोजित की जाएगी। इसके तहत् प्रवेश हेतु विद्यार्थी कोण्डागांव जिले का निवासी हो, छ.ग. राज्य में मान्य अनुसूचित जाति अथवा अनुसूचित जनजाति वर्ग का हो (सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र धारक हो), छ.ग. में संचालित किसी मान्यता प्राप्त शाला में से कक्षा 5वीं में नियमित अध्ययनरत हो, कक्षा चैथी की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त किया हो एवं पालक की समस्त स्त्रातों से वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक न हो, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत तथा नगर पंचायत क्षेत्र के विद्यालय में ही अध्ययनरत विद्यार्थी इस योजनांतर्गत आवेदन कर सकेंगे।
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना अंतर्गत कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु आवेदन करने वाले पात्र छात्र-छात्राएं सादे कागज पर निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र पासपोर्ट साईज दो फोटो, परीक्षा पास होने का प्रमाणित प्रगति पत्र, पालक की सहमति, जाति, निवास एवं आय प्रामण पत्र (आयकर दाता ना होने का प्रमाण पत्र) एवं संस्था से ग्रामीण अंचल में होने संबंधी जानकारी 19 फरवरी तक शाला स्तर पर जमा कर सकते हैं तथा शाला प्रमुख विद्यार्थी के आवेदन पत्रों का परीक्षण उपरांत विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 24 फरवरी तक जमा किया जा सकता है। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा समस्त आवेदनों की सूची तैयार कर आवेदन पत्र व सूची की हार्ड कापी/साॅफ्ट कापी निर्धारित प्रपत्र में सीडी सहित 26 फरवरी तक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोण्डागांव में जमा करना अनिवार्य होगा।