केशकाल एवं कोण्डागांव में 11-12 फरवरी को विशेष आवश्यकता वाले बच्चों हेतु होगा आंकलन शिविर

कोण्डागांव । समावेशी शिक्षा अंतर्गत प्रतिवर्ष की भांति 2020-21 में भी कक्षा पहली से बारहवीं तक के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का आंकलन शिविर सह स्वास्थ्य परीक्षण जिला अस्पताल के विशेषज्ञ डाॅक्टरों के टीम, समाज कल्याण व जिला पुर्नवास केन्द्र के विशेषज्ञों के उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। इस आंकलन शिविर का आयोजन कोण्डागांव जिले के सभी विकासखण्डों में आयोजित किया जाना है। जिसके तहत् 08 फरवरी को फरसगांव, 09 फरवरी माकड़ी में शिविर आयोजित किया गया था। इसी क्रम में केशकाल में 11 फरवरी एवं कोण्डागांव में 12 फरवरी को कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के मागदर्शन एवं जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक के निर्देशन में आयोजित की जाएगी। आंकलन शिविर में चिन्हांकित करने के अलावा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों हेतु आवश्यक सर्जरी, फिजियो थैरेपी एवं स्पीच थैरेपी का भी चिन्हांकन किया जाएगा। आंकलन शिविर में शासन द्वारा जारी कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव हेतु गाइडलाइन का पालन करते हुए शिविर में केवल उन्हीं बच्चों को उपस्थित कराने का निर्देश दिया गया है जिन्हें उपकरण, शल्य चिकित्सा, दिव्यांगता प्रमाण पत्र की आवश्कता है। आंकलन शिविर में चिन्हांकित बच्चों को समाज कल्याण विभाग द्वारा सहायक उपकरण भी प्रदाय किये जाएंगे। विकासखंडों के विभिन्न विद्यालयों में दर्ज समस्त दिव्यांग बच्चों को शिविर स्थल तक लाने का कार्य समस्त खंड स्त्रोत समन्वयक द्वारा निर्देशित किया जावेगा।