कोंडागांव: शहीद किसानों को श्रद्धांजलि व काले कानून के विरोध में कांग्रेस ने की प्रेस वार्ता

कोंडागांव। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोंडागांव ने बुधवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार तीन काले कृषि कानून के विरोध में पिछले 70 दिनों से ज्यादा समय से आंदोलनरत किसानों में से शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देने व उनकी आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण किया एवं प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष झयमुकलाल दीवान एवं विधायक प्रतिनिधि शिशिर श्रीवास्तव ने अपने उद्गार व्यक्त करते कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार चंद उद्योगपतियों के हाथों की कठपुतली बन तीन काले कृषि कानून को लागू करने पर आमादा है इस कानून से किसान बंधुआ मजदूर की तरह हो जाएंगे और उन्हें चंद उद्योगपतियों का गुलाम हो जाना पड़ेगा एक तरफ तो केंद्र सरकार कहती है न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी रहेगा लेकिन दूसरी ओर इसका कानून बंनाने से इनकार कर रही है और कह रही है हमपे भरोसा रखिये जो उनके दोहरे मापदंड को उजागर करती है ऐसे काले कृषि कानून को रद्द करने की मांग को लेकर किसान आंदोलन में है और कांग्रेस भी इस मांग का पुरजोर समर्थन करते हुए केंद्र सरकार को आगाह करती है कि तीन काले कृषि कानून को तत्काल रद्द करें केंद्र की अंधी बहरी सरकार यदि इस काले कानून को रद्द नहीं करती है तो आने वाले समय में और भी उग्र प्रदर्शन करने को कांग्रेस पार्टी बाध्य हो जाएगी। इसके साथ ही आगामी 14 फरवरी को प्रस्तावित ट्रेक्टर रैली एवं 18 फरवरी को प्रस्तावित पदयात्रा के लिए भी रूपरेखा तय की गई।
पत्रकार वार्ता के दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भारत देवांगन, विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम, जिला महामंत्री गीतेश गांधी, कपिल चोपड़ा, शकूर खान, अतुसा दीवान, एम डी बघेल, सेवक दीवान, बब्बू दहिया, शोभा नायक, हेमंत भोयर, रितेश पटेल, नन्दू दीवान, शिल्पा देवांगन एवं विभिन्न ग्रामों से आए हुए किसान आदि उपस्थित थे।