शहर में साफ सफाई व्यवस्था बने रहे चौपाटी का रखरखाव की व्यवस्था… Maintenance of cleanliness in the city

दुर्ग / मैं (सुल्तान) साजिद मिर्जा मैं हमेशा चाहता हूं कि हमारा शहर सुंदर रहे शहर में गार्डन रहे शहर में साफ सफाई व्यवस्था बने रहे चौपाटी का रखरखाव अच्छा हो शहर में जहां-जहां गड्ढे है उसको पाटा जाए और वार्ड 9 में जिम की व्यवस्था हो मैं इसके लिए माननीय विधायक महोदय अरुण वोरा जी को को बोलते रहा हूं हमेशा मगर इनमें से एक भी चीज का वादा पूरा नहीं किया गया मुझे सिर्फ आश्वासन ही मिला है उनके तरफ से ना गार्डन है यहां पर एक अच्छा ना चौपाटी का रखरखाव अच्छा है शहर में रोड से ज्यादा गड्ढा है और इसके अलावा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का काम नहीं हो रहा है सरकार बने 2 साल से ज्यादा हो गया कार्यकर्ता उधर उधर भटक रहे हैं मगर हमारे नेता जी को उससे कोई मतलब नहीं है वह 10 -12 लोगों का ही काम करते हैं जो उनके खास खास है बाकी कार्यकर्ताओं से कोई मतलब नहीं है विधायक अरुण वोरा को यही सब चीज की मेरी लड़ाई है हमें इंसाफ चाहिए जो वादा आपने किए थे 2 साल पहले उसको पूरा करो अगर वादाखिलाफी हुई तो जन आंदोलन होगा आने वाले समय में हमारा दुर्ग गांव से कम नहीं है शहर देखना है तो भिलाई जाकर देखो कैसा होता है काम जाकर देखो भिलाई विधयक देवेंद्र यादव जी से कुछ सीखो । दुर्ग शहर के साथ हमेशा भेदभाव होता रहा है और इसमें हमारे नेताओं का ही हाथ है क्योंकि वह खुद नहीं चाहते कि यहां भी विकास हो अगर अभी भी नहीं समझे तो आने वाले समय में भुगतना पड़ेगा । और सबसे बड़ी बात जो कार्यकर्ता 2 साल पहले उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा था उनका काम करना ना कि अपने खास लोगों का मैं किसी का नाम लेना नहीं चाहता मगर दुख की राजनीति बहुत गंदी चल रही है इसका खामियाजा आने वाले समय में भुगतना पड़ेगा जय हिंद जय भारत जय छत्तीसगढ़