छत्तीसगढ़

रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा में स्टील प्लांट पर अचानक जोरदार धमाका… Sudden blast at Steel Plant in Sitalra, Industrial Area of Raipur …

छत्तीसगढ़ / राजधानी रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा के प्रयास स्टील नामक प्लांट पर अचानक जोरदार धमाका हुआ । धमाका इतना जोरदार था की प्लांट के अंदर अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि प्रयास स्टील में फर्नेस पर अचानक क्वाइल पंचर हो गई, जिससे यह जोरदार धमाका हुआ है । बता दें इस क्वाइल में पावरफुल विद्युत प्रवाह के जरिये लोहा गलाया जाता है । अचानक लीकेज हो जाने पर जोरदार धमाका हुआ, जिससे लोहे के गरम छींटे हेमलाल नामक ड्राइवर के ऊपर पड़े। इस घटना में ड्राइवर की जान बच गयी और बड़ा हादसा होने से टल गया ।

Related Articles

Back to top button