छत्तीसगढ़

करंट से चिपकने से गंभीर रूप से झुलस कर युवक की दर्दनाक मौत, Traumatic death of young man severely scorched due to sticking to current

कांकेर /  जिले के नरहरपुर उप केन्द्र आवास पारा और इमलीपारा के बीच में बिजली आपूर्ति ठप होने पर उसकी मरम्मत के लिए बिजली खंभे में चढ़े एक लाइनमेन की करंट से चिपकने से वह गंभीर रूप से झुलस गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई ग्राम कुरूभाट तहसील चारामा निवासी राकेश कुमार मंडावी नरहरपुर उपकेंद्र में 2016 से संविदा के रूप में पदस्थ था । विभाग से सुरही लाइन में फाल्ट की जानकारी मिली । आवासपारा से लाइन को चेक करने के लिए ईंट भट्टा के पास अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंच गया । विद्युत सप्लाई को बंद करवा कर लाइन फाल्ट की मरम्मत करने एक खंभा में चढ़ा हुआ था, इस बीच 11 केवी तार को अपने हाथ से पकडऩे के कारण वह तार में चिपक गया । और उसकी दर्दनाक मौत हो गई हो ।

Related Articles

Back to top button