छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

संतान सुख से वंचितों के लिए 14 को निशुल्क परामर्श कैम्प, Free counseling camp for 14 of the deprived of child happiness

रिसाली में आयोजन

निशुल्क परामर्श कैंप का आयोजन 14 फरवरी 2021 को सुबह 11:00 बजे से 4:00 बजे तक लक्ष्मी मेडिकल हॉल रिसाली कृष्णा टाकीज रोड गुप्ता फर्नीचर के पास आयोजित किया जा रहा है । जिसका रजिस्ट्रेशन शुल्क मात्र 100 रूपये होगा। संतान सुख से वंचित दम्पति इस कैम्प का फायदा उठा सकते हैं ।  परामर्श कैंप में बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन, सोनोग्राफी वीर्य जांच आदि की सुविधाएं रहेंगी। कैम्प में अमेरिका की प्रतिष्ठित टेस्ट ट्यूब बेबी विशेषज्ञ डॉक्टर रेखा रत्नानी द्वारा निशुल्क जांच व परामर्श दिया जाएगा। विशेषज्ञ के अनुसार  महिलाओं में समय पर माहवारी का न होना, शरीर में हारमोंस की गड़बड़ी, अंडे का नहीं बनना, फैलोपियन ट्यूब का बंद होना, पोलीसिस्टक ओवरी, वजन अत्यधिक कम या ज्यादा होना, माहवारी बंद हो जाना और रसोली होना गर्भधारण नहीं हो पाने का प्रमुख कारण है। इसी तरह पुरूषों में शुक्राणुओं की कमी, शुक्राणुओं का निल होना तथा शुक्राणुओं की गति में कमी संतान हीनता की वजह होती है। रिसाली में आयोजित होने जा रहे कैम्प में निसंतान दम्पति आकर जांच और चिकित्सकीय परामर्श का लाभ उठा सकते हैं ।

Related Articles

Back to top button