छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बोरसी हाट बाजार के रिक्त दुकानों में निगम ने लगाया ताला:Corporation locks in vacant shops of Borsi Haat Bazaar

दुर्ग! निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार मंगलवार को बाजार विभाग द्वारा बोरसी हाट बाजार में रिक्त 6 दुकानों में निगम ने अपना ताला लगाकर सील किया । इन दुकानों में अवैध रुप से कब्जा किये जाने की शिकायत जिला कलेक्टर के समक्ष की गई थी। कलेक्टर शिकायत का आज निराकरण किया गया । उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा बोरसी चैक के पास बोरसी हाट बाजार का निर्माण किया गया है। हाट बाजार में चबूतरा और पक्का शटर दुकानों को आबंटित किया गया है। जिसमें से दुकान क्रं0 8, 16, 24, 56, 74, और 61 में अवैध रुप से अज्ञात लोगों द्वारा कब्जा किया जा रहा था। इसमें से एक दुकान में एक पागल व्यक्ति रहने लगा था। निगम राजस्व विभाग के निशांत यादव, चंदन मनहरे, एवं उनकी टीम ने पागल के सामान को खाली कराकर पूरे 6 दुकानों में निगम का ताला लगाकर सील कर दिया गया । बताया गया कि सभी 6 दुकानें अभी रिक्त था आबंटित नहीं हुआ था । आयुक्त श्री बर्मन ने राजस्व विभाग अधिकारियों को निर्देशित कर कहा है कि निगम स्वामित्व के जो भी दुकान में अवैध कब्जा का पता चलता है, दुकान का किराया नहीं जमा कर रहे हैं, या और किसी भी प्रकार की समस्या है एैसे लोगों को सूचीबद्ध करें, और उन पर नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित कर प्रस्तुत करें । उन्होनें दुकान किरायेदारों से अपील है कि वे दुकानों का किराया निर्धारित समय पर अवश्य करें ।

Related Articles

Back to top button