छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सर्कुलर मार्केट और नंदनी रोड के कई बकायेदारों ने वर्षों से जमा नहीं किया संपत्तिकर,:Many defaulters of Circular Market and Nandani Road have not deposited assets for years,

यहां के बकायेदारों को भी जारी हुआ कुर्की वारंट –
भिलाई। मदर टैरेसा नगर क्षेत्र अंतर्गत सर्कुलर मार्केट के कई बकायेदारों ने अपना संपत्तिकर जमा नहीं किया है! जोन क्रमांक 3 मदर टेरेसा जोन के अंतर्गत 13 बकायेदारों को कुर्की का वारंट जारी किया गया है! निगम प्रशासन ने तीसरी सूची जारी की है, इसमें 13 बकायेदार शामिल है! इनमें अधिकतर बकायादार सर्कुलर मार्केट एवं नंदनी रोड के हैं! जिन्होंने वर्षों से निगम में अपना संपत्तिकर जमा नहीं किया हैं! ऐसे बकायेदारों पर करवाई करने निगम ने पुख्ता इंतजाम कर लिया है! इससे पूर्व इन बकायेदारों को संपत्तिकर जमा करने कई बार नोटिस जारी किया गया है तथा मोहलत दी गई है! फिर भी संपत्तिकर जमा नहीं करने पर निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने कुर्की वारंट जारी किया है! आज कुर्की अधिकारी परमेश्वर चंद्राकर कुर्की वारंट की सूचना तामिली कराने सर्कुलर मार्केट, जवाहर मार्केट एवं नंदनी रोड पहुंचे! उन्होंने कुर्की वारंट से बकायेदारों को अवगत कराया और निर्धारित अवधि में संपत्तिकर जमा करने कहा! इस दौरान सर्कुलर मार्केट के गोविंद खंडेलवाल के दुकान में कुर्की अधिकारी पहुंचे! खंडेलवाल के भूतल पर स्थित दुकान में तीन अलग-अलग प्रकार के व्यवसाय है! प्रथम तल पर भी व्यवसाय करने की जानकारी प्राप्त होने पर पूरे बिल्डिंग की नाप जोख की गई, प्रथम तल पर भी व्यवसाय का कार्य होना पाया गया! वही नाप जोख के उपरांत वर्ग फीट में भी अंतर पाया गया! अब नए क्षेत्रफल के आधार पर खंडेलवाल को अपना संपत्तिकर जमा करना होगा! कुर्की अधिकारी परमेश्वर चंद्राकर ने बकायेदारों को स्पष्ट कर दिया कि जारी कुर्की वारंट की समय अवधि में अपना संपत्ति कर जमा कर देवें अन्यथा कुर्की की कार्यवाही की जावेगी! निगम द्वारा कुर्की की तीसरी सूची जारी कर दी गई है जिसमें जवाहर मार्केट के मुकेश कुमार, सर्कुलर मार्केट कैंप 2 के सायरा बेगम, सुंदर नगर कैंप एक के भलेराम, विनोबा भावे मार्केट कैंप दो निवासी अमृतलाल जैन, सर्कुलर मार्केट के बृजेश कोचर, सर्कुलर मार्केट के दयाचंद, सर्कुलर मार्केट के सुखराम ताम्रकार, नंदनी रोड के आर मिश्रा, नंदनी रोड होटल सलासार के कुलवंत राय गुप्ता, विवेकानंद नगर कैंपर दो के कमल देव शर्मा एवं नंदनी रोड निवासी मोहन राव सम्मिलित है!

Related Articles

Back to top button