छत्तीसगढ़

श्रीमद् भागवत कथा के लिए भव्य कलश यात्रा साधु संतो भक्तों की भीड़ आई नजर

श्रीमद् भागवत कथा के लिए
भव्य कलश यात्रा साधु संतो भक्तों की भीड़ आई नजर

 

सबका सँदेश कान्हा तिवारी/
बिलासपुर /श्रीमद् भागवत कथा के लिए भव्य कलश यात्रा साधु संतो भक्तों की भीड़ आई नजर यह आयोजन दिनांक मंगलवार 9 फरवरी भव्य कलश यात्रा निकला गया बंगाली पारा बिलासपुर से होते हुए शिव मंदिर नूतन चौक तक पहुँचे कथा का व्यास पंडित राजेंद्र दुबे रतनपुर के द्वारा
सुदर्शन भवन बंगाली पारा में
महात्मा की कथा का श्रोताओं रसपान कराया और यह कथा निरंतर सप्तम दिवस तक कथा का रसपान भक्तों को कराया जायेगा वही इस कथा के मुख्य जजमान लक्ष्मीकांत पांडये है
परायण करता अनुराग दुबे दीपक अवस्थी के द्वारा वैदिक विधि विधान से कराया गया देवी देवताओं की आवाहन पूजन

Related Articles

Back to top button