निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत् निजी विद्यालयों में
निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत् निजी विद्यालयों में
सबका संदेश
बिलासपुर 09 फरवरी 2021/निःशुल्क एवं अनिवा inर्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम की धारा 12 (1) (ब्) के तहत वर्ष 2021-22 हेतु निजी विद्यालयों में प्रवेश के लिए राज्य सरकार द्वारा समय सारणी जारी की गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर ने बताया कि उक्त अधिनियम के तहत् प्रवेश के लिए प्रथम चरण में स्कूल पंजीयन जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 20 फरवरी 2021 तक किया जाएगा। इसके बाद 15 मार्च से 15 अप्रैल 2021 तक छात्रों का आवेदन लिया जायेगा। छात्रों की पंजीयन तिथि 30 अप्रैल 2021 तक विस्तारित की जायेगी। नोडल अधिकारियों द्वारा दस्तावेज की जांच 01 मई से 15 मई 2021 तक, प्रथम लाॅटरी एवं आबंटन 17 मई से 19 मई तक और स्कूल दाखिला प्रक्रिया 20 मई से 05 जून 2021 तक संपन्न होगी। द्वितीय चरण में छात्रों का पंजीयन 20 मई से 10 जून तक होगा। नोडल अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों की जांच 11 जून से 25 जून और फाईनल लाॅटरी एवं आबंटन 28 जून से 30 जून तक किया जायेगा। छात्रों को स्कूल प्रवेश 15 जुलाई 2021 तक दिया जायेगा।