सहकारी समिति मे परिसमापक नियुक्त
सहकारी समिति मे परिसमापक नियुक्त
दो माह के भीतर दस्तावेज सहित दावा आपत्ति आमंत्रित
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बेमेतरा-छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 69(2) के तहत निम्नलिखित सहकारी समितियों को कार्यालय उप पंजीयक, सहकारी संस्थाएँ बेमेतरा के आदेशानुसार परिसमापन में लाया जाकर सहकारी विधान की धारा 71(1) के तहत परिसमापक नियुक्त किया गया है।
अतः समस्त सदस्यों/संबंधितों को सूचित किया जाता है कि निम्नलिखित परिसमापन के अधीन सहकारी समितियों के पंजीयन निरस्त करने की कार्यवाही की जा रही है। जिस किसी सदस्य/संबंधित को दावा (लेनदारी) देनदारी एवं संस्था के रिकार्ड हो तो सूचना प्रकाशन के दो माह भीतर मय प्रमाणक के अधोहस्ताक्षरकर्ता के पास कार्यालय उप पंजीयक, सहकारी संस्थाएँ बेमेतरा में कार्यालीन अवधि में प्रस्तुत कर दावों का निपटारा करावें। यदि दावा निर्धारित समय अवधि तक प्रस्तुत नहीं किया गया तो यह मानकर इस संबंध में दावा या विवाद नहीं है, समिति का पंजीयन निरस्त कर दिया जायेगा। तथा निर्धारित तिथि के पश्चात प्रस्तुत दावा मान्य नहीं किया जाएगा। निर्धारित समय अवधि के पश्चात निम्नलिखित सहकारी समितियों का किसी भी प्रकार का अभिलेख, स्टाक आदि किसी के पास होना प्रमाणित पाया जाता है तो उसके लिए की जाने वाली कानूनी कार्यवाही के लिए वह व्यक्तिगत रूप से स्वयं जिम्मेदार होगा। समिति का नाम निम्नानुसार हैः-जय चंडी बुनकर सहकारी समिति मर्या. कुसमी, प्राथ. बुनकर सहकारी समिति मर्या. कुसमी, प्राथ. सहकारी उपभेाक्ता भंडार समिति मर्या. बेमेतरा, मछुआ मत्स्य सहकारी समिति मर्या. दाढ़ी, एस. पी. प्रिंटिंग प्रेस सहकारी समिति मर्या. बेमेतरा, नव जीवन खदान सहकारी समिति मर्या. पेन्ड्री, मछुआ सहकारी समिति मर्या. बेमेतरा, ईंधन आपूर्ति सहकारी समिति मर्या. बेमेतरा, छात्र प्राथ. उपभेाक्ता भंडार सहकारी समिति मर्या. कुसमी, प्राथ. उपभेाक्ता भंडार सहकारी समिति मर्या. बेमेतरा, बिशेश्वरी बुनकर सहकारी समिति मर्या. बेमेतरा, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्या. मटका-1, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्या. बेमेतरा, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्या. पथर्रा, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्या. बसनी, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्या. बीजाभाठ, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्या. मटका-2, संगम महिला बहुउद्देशीय सहकारी समिति मर्या. गुधेली, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्या. बांसा, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्या. पाहंदा, छ.ग. खदान सहकारी समिति मर्या. कंडरका, ईंधन मिट्टी तेल हाकर्स श्रमिक सह. समिति मर्या. बेरला, आदिवासी श्रमिक खनिज सहकारी समिति मर्या. सोढ़, मत्स्य सहकारी समिति मर्या. मेहना, पत्थर खदान सहकारी समिति मर्या. सहसपुर, मत्स्योद्योग सहकारी समिति मर्या. बेरला, विविध उदेशीय सहकारी समिति मर्या. गोड़गिरी, चर्मोद्योग सहकारी समिति मर्या.सरदा, सतगुरू उदवहन सहकारी समिति मर्या. घटोली, साईबाबा उदवहन सहकारी समिति मर्या. घटोली, जवाहर उदवहन सहकारी समिति मर्या. घटोली, विशाल बुनकर सहकारी समिति मर्या. नवागढ, आदर्श बुनकर सहकारी समिति मर्या. टेमरी, खनिज सहकारी समिति मर्या. नारायणपुर, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्या. गाड़ाडीह, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्या. टेमरी, किरण ईधन आपूर्ति श्रमिक सहकारी समिति मर्या. मारो, मां शारदा सिलाई बुनाई सहकारी समिति मर्या. संबलपुर, आदिवासी मत्स्य सहकारी समिति मर्या. अमलडीहा, बेमेतरा बहुउदेशीय सहकारी समिति मर्या. बेमेतरा, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्या. अतरगढ़ी आदि समितियां शामिल है।
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395