डीईओ ने ली अशासकीय विद्यालयो के प्रतिनिधियों की बैठक
डीईओ ने ली अशासकीय विद्यालयो के प्रतिनिधियों की बैठक
देव यादव सी एन आई न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा -जिले के अशासकीय विद्यालयों के संस्था प्रमुखों एवं समस्त सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक बीते दिनों जिला शिक्षा अधिकारी, बेमेतरा श्रीमती मधुलिका तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। श्री सुनील तिवारी सहायक सांख्यिकी अधिकारी ने आगामी वर्ष आॅनलाईन आर.टी.ई. प्रवेश तथा विभिन्न विभागीय जानकारी जो समय पर कार्यालय द्वारा मांगी जाती है को समय-सीमा में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में उपस्थित अशासकीय विद्यालयों के संस्था प्रमुखों को सम्बोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती तिवारी ने कहा कि इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षाएँ उन्हीं विद्यालयों में आयोजित होगी जहाँ बच्चे अध्ययनरत हैं अतः बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए तथा कोरोना महामारी से बचाव के लिए जारी किए गए सभी निर्देशों का पालन करने करते हुए विद्यालय में आवश्यक तैयारियों पूर्ण कर ली जावे। उन्होंने कहा कि समस्त सहायक नोडल अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देशित किया गया है कि अपने नोडल क्षेत्र के अन्तर्गत संचालित अशासकीय विद्यालयों का निरीक्षण कर स्पष्ट अभिमत सहित प्रतिवेदन कार्यालय में प्रस्तुत करें, कुछ सहायक नोडल अधिकारियों के द्वारा अशासकीय विद्यालयों के निरीक्षण प्रतिवेदन अप्राप्त हैं तथा कुछ प्रस्तुत निरीक्षण प्रतिवेदन के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्धारित बिंदुओं के अनुसार अभिलेख संलग्न नहीं किए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती तिवारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए समस्त उपस्थित सहायक नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि निरीक्षण प्रतिवेदन हेतु निर्धारित बिंदुओं के अनुसार संलग्न करते हुए ही निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जावे जिससे अशासकीय विद्यालयों के मान्यता नवीनीकरण पर आगामी कार्यवाही की जा सके। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती तिवारी ने अशासकीय विद्यालयों के संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया कि अपने विद्यालयों में आवश्यक मान एवं मानकों की सतत् उपलब्धता सुनिश्चित करें। जिस किसी विद्यालय में जिन मान एवं मानकों की कमी है उसे फरवरी 2021 तक अनिवार्यतः पूर्ण कर ली जावे। विद्यालयों को निर्देश दिए गए थे कि फीस समिति की बैठक आयोजित कर बैठक का कार्यवाही विवरण कार्यालय में प्रस्तुत करें। कुछ विद्यालयों के द्वारा कार्यालय में प्रस्तुत कार्यवाही विवरण के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यालय फीस समिति के समक्ष प्रस्तावित शुल्क कक्षावार, मदवार प्रस्तुत नहीं किए गए हैं। उन्होंने निर्देशित किया कि समस्त विद्यालय, विद्यालय फीस समिति के समक्ष कक्षावार, मदवार कुल वार्षिक शुल्क का प्रस्ताव प्रस्तुत करें तथा समिति द्वारा अनुमोदित शुल्क से कार्यालय को अवगत करावें। बोर्ड परीक्षाओं में राज्य स्तर पर जिले को उल्लेखनीय स्थान दिलाने के उद्देश्य से जिले में ‘‘मिशन 95 प्लस’’ चलाया जा रहा है चूंकि शिक्षा के क्षेत्र में अशासकीय विद्यालयों का महत्वपूर्ण योगदान है अतः जिले में चलाए जा रहे ‘‘मिशन 95 प्लस’’ को ध्यान में रखते हुए कक्षा 10वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत बच्चों के अध्ययन-अध्यापन, परीक्षा की तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया जावे।
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395