Uncategorized
टीन शेड एवं विद्युत मरम्मत कार्य हेतु दस लाख रूपये स्वीकृत!

कांकेर
टीन शेड एवं विद्युत मरम्मत कार्य हेतु दस लाख रूपये स्वीकृत!
लोकसभा क्षेत्र कांकेर के सांसद श्री मोहन मंडावी की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री के.एल. चौहान ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत् विकासखण्ड नरहरपुर और चारामा में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 10 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृत प्रदान किये हैं। सांसद श्री मण्डावी की अनुशंसा पर नरहरपुर विकासखण्ड के इमलीपारा वार्ड क्रमांक 04 में टीन शेड निर्माण के लिए पॉच लाख रूपये और चारामा विकासखण्ड के ग्राम कानापोड़ में विद्युत मरम्मत कार्य के लिए पॉच लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। उक्त निर्माण कार्य हेतु संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्माण एजेंसी बनाया गया है।