छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जन जाती आयोग,द्वारा आज रतनपुर रेस्ट हाउस में सुनवाई रखी गई अनेक प्रकरणों पर हुई सुनवाई
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/02/IMG-20210209-WA0025.jpg)
छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जन जाती आयोग,द्वारा आज रतनपुर रेस्ट हाउस में सुनवाई रखी गई अनेक प्रकरणों पर हुई सुनवाई
सबका सँदेश कान्हा तिवारी –
छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जन जाती आयोग,द्वारा आज रतनपुर रेस्ट हाउस में सुनवाई रखी गई अनेक प्रकरणों पर हुई सुनवाई
जिसमें उपाध्यक्ष सुश्री राजकुमारी दीवान राज्य मंत्री दर्जा प्रयाप्त छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जन जाती आयोग,नितिन पोटाई सदस्य ,एच् के सिह सचिव ,जय सिंह राज निज सचिव,पम्मी दीवान सहायक एवं राजेन्द्र भारत तहसीलदार रतनपुर के द्वारा आज अनुसूचित जन जाती के पांच प्रकरणो की सुनवाई जहा पर सभी आवेदक के साथ बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे, छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग द्वारा आज रतनपुर रेस्ट हाउस में 5 प्रकरणों का सुनवाई किया गया जिसमें पहला प्रकरण ध्यान सिह पोर्ते पंच घासीपुर पंचायत का है जहां उन्होंने शासन द्वार आदिवासी परिवारों को दिए गए पट्टे मैं गैर आदिवासी तथा शासकीय कर्मचारी द्वारा कब्जा की शिकायत की गई है