ज.पं. बेरला अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) हेतु दावा आपत्ति आमंत्रित

ज.पं. बेरला अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) हेतु दावा आपत्ति आमंत्रित
देव यादव
बेमेतरा -प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत स्थायी प्रतीक्षा सूची में विभिन्न कारणों से अपात्र पाये गये हितग्राहियों को योजनांतर्गत लाभान्वित किया जाना संभव नही है। ऐसे सभी परिवारों के नाम को स्थायी प्रतीक्षा से विलोपित हेतु ग्राम पंचायत (भिलौरी, खर्रा, लावातरा प, भरचट्टी, सल्धा, हतपान, टेमरी, कुम्हीगुड़, सुरुजपुरा, सिंगदेही, देवरबीजा, कोदवा, बुड़ेरा, तारालीम, लावतरा ढ, बहेरघट, नेवनारा, तिवरैया, खम्हरिया आर, तिलई, हसदा, बहेरा, कुम्ही भि, भडगांव, ताकम, सिंघौरी, भेड़नी, मुड़पारकला, बारगांव, अतरगड़ी, रांका, सांकरा, तेलगा, डंगनिया ब, देवरी, बोरिया, खमतराई, भंाड, लेंजवारा, देवादा, अकोली, जामगांव) सभा से अनुमोदन कर सूची इस कार्यालय को प्राप्त हुआ है। दावा आपत्ति के लिए प्राप्त हितग्राहियों की विस्तृत सूची कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बेरला के सूचना पटल पर चस्पा की गई है, इसके अतिरिक्त जिले के वेबसाईट www.bemetara.gov.in पर भी अवलोकन किया जा सकता है।
प्रकाशित सूची में दर्शित परिवार के संबंध में किसी भी उम्मीदवार या किसी भी नागरिक को किसी भी प्रकार का दावा-आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो 12 फरवरी 2021 समय 05ः30 बजे तक साक्ष्य के साथ कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बेरला में प्रस्तुत किया जा सकता है। निर्धारित तिथि एवं समय पश्चात् प्राप्त दावा-आपत्ति पर विचार नही किया जावेगा।
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395