विद्यार्थियों की श्रेष्ठ शिक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देगा एसआईओ, SIO will pay special attention to the best education system of students
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/02/SIO-4.jpeg)
भिलाई / अखिल भारतीय स्तर पर मुस्लिम युवा विद्यार्थियों के संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक आर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया (एसआईओ) की छत्तीसगढ़ प्रांत इकाई के सदस्यों की बैठक नीति व कार्यक्रम की चर्चा हेतु स्टूडेंट्स सेंटर-लाइब्रेरी भिलाई में रखी गई। शुरुआत में शुएब अली ने पवित्र कुरआन के विषय पड़ो,अपने ईश्वर के नाम के साथ जिसने पैदा किया के साथ की। प्रदेश सलाहकार बोर्ड के सदस्यों ने छत्तीसगढ़ की नीतियों व कार्यक्रमों की व्याख्या सभी के सामने रखी। जिनमें मुख्य तौर पर शिक्षा का उद्देश्य व हमारे जीवन पर उसका प्रभाव एवं वर्तमान में शिक्षा प्रणाली की स्थिति और उसको सुधारने व श्रेष्ठ शिक्षा प्रदान करने की कोशिश को लेकर कुछ चयनित क्षेत्र में ध्यान देने की बात की गई। साथ ही छात्रों को विभिन्न छात्रवृत्ति दिशानिर्देश एवं करियर मार्गदर्शन व उद्यमिता को लेकर लगातार नेतृत्व करने की कोशिश करने की बात रखी गयी। इसी तरह वर्तमान समाज में विद्यार्थियों व युवकों के चरित्र व बर्ताव पर विशेष रूप से वक्ताओं ने बात रखते हुए कहा कि जो छात्र गलत संगति के शिकार हो गए है उन्हे सही वातावरण प्रदान करने की भी कोशिश की जाएगी। दिल्ली से पहुंचे विशेष अतिथि एसआईंओ ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव सईद इब्राहिम ने संगठन का उद्देश्य,समाज के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी व अन्य वक्ताओ ने विभिन्न विषयों पर सदस्यों व युवाओं को संबोधित किया। अंत में समापन भाषण एसआईंओ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष मो. इमरान अजीज़ ने दिया। इस कार्यक्रम के संयोजक साजिद अली थे। इस मौके पर जमात ए इस्लामी हिन्द के प्रदेश अध्यक्ष शब्बीर खान के साथ एजाज़ अहमद व नज़मुल हक फलाही सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे ।