छत्तीसगढ़

बलवीर कुमार विश्वकर्मा ने बनाया पानीपत हरियाणा जिला जेल में रहस्यमय “तिनका तिनका उम्मीद”की विशाल पेंटिंग।

बलवीर कुमार विश्वकर्मा ने बनाया पानीपत हरियाणा जिला जेल में रहस्यमय “तिनका तिनका उम्मीद”की विशाल पेंटिंग।

पानीपत हरियाणा जिला कारागार में बलवीर कुमार विश्वकर्मा ने “तिनका तिनका उम्मीद”एक रहस्यमय विशाल पेंटिंग बनाई है।जिसे देखकर डॉ वर्तिका नन्दा,अधीक्षक महोदय जीव पानीपत जिला कारागार के कर्मचारी तारीफ करते नहीं थके बलवीर ने इस पेंटिंग के बारे में बताया कि इस पेंटिंग को रेल यात्रा के दौरान बनाया है। राजनांदगांव से नागपुर तक बनाया है रेल यात्रा के दौरान उनके मन में ख्याल आया कि कैसे उस कारागार के बंदी भाईयों का मन बदला जाये एक तिनका ही समय के लिए ही सही सोच सोच कर बनाया है। बलवीर बताते हैं कि एक बंदी पुस्तक पढ़ते पढ़ते सो गया और आसमान से एक परी एक हाथ में रेडियो लिए हुए और दुसरे हाथ में जादूई छड़ी लिये हुए और अपनी जादूगरी से बंदी भाई के मस्तिष्क पर अपनी जादूगरी चला रहा है और संगीत की तरंगें निकल रही है और बंदी चांद को छूने के लिए निकल पड़ा है सपनों के पंख लगाकर और इस सारी मौहोल को देख कर जेल की सिकचियों से फुल भी खुश हैं खिल कर मुस्कुरा रहे हैं । मैं मानता हूं कि कुछ पल के लिए ही सही एक तिनका सोच में बदलाव जरूर आयेगा पानीपत हरियाणा जिला कारागार के बंदी भाईयों के दिल में।

Related Articles

Back to top button