दिव्यांगजनों प्रमाणीकरण हेतु कोदाभाट में शिविर का आयोजन
दिव्यांगजनों प्रमाणीकरण हेतु कोदाभाट में शिविर का आयोजन
136 दिव्यांगजनों को मेडिकल प्रमाण पत्र जारी
कांकेर जिले में निवासरत सभी दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण एवं यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज कांकेर विकासखण्ड के ग्राम कोदाभाट में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 136 दिव्यांगजनों का मेडिकल प्रमाण पत्र एवं 58 दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड वितरण किया गया। शिविर स्थल में दीपांशु नेताम को एक व्हीचेयर भी प्रदान किया गया। शिविर में जिला पंचायत सदस्य एवं कृषि सभापति नरोत्तम पडोटी, जनपद अध्यक्ष रामचरण कोर्राम, विधायक प्रतिनिधि सुनील गोस्वामी, रोमनाथ जैन, डिप्टी कलेक्टर डाॅ. कल्पना धु्रव, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्रीमती सिनीवाली गोयल, परिवीक्षा अधिकारी राजेश देवांगन, समाज कल्याण विभाग एवं जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।