दिल्ली में किसानों द्वारा चल रहे आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस पार्टी एवं किसानों द्वारा प्रेसवार्ता लाप बोड़ला में किया गया पीताम्बर वर्मा
बोड़ला: दिल्ली में किसानों द्वारा किसान आदोंलन के समर्थन में भाजपा सरकार मोदी द्वारा तीन काले कृषि कानून बिल के खिलाफ किसान एवं कांग्रेस पार्टी द्वारा आज 8 फरवरी को किसानों के समर्थन में प्रेस वार्ता लाप कार्यक्रम रखा गया है एवं *माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ सरकार ने अपना समर्थन दिया है एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं कैबिनेट मंत्री माननीय श्री मोहम्मद अकबर भाई जी के निर्देशानुसार पर जिलाध्यक्ष श्री नीलकंठ चन्द्रवंशी जिला कांग्रेस कमेटी कवर्धा के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बोड़ला के अध्यक्ष पीताम्बर वर्मा के नेतृत्व में आज बोड़ला में 8 फरवरी को प्रेस वार्ता लाप कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें दर्जनों, किसान व कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस किसान एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता किसानों का समर्थन किया गया है। सभा को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बोड़ला के *अध्यक्ष पीताम्बर वर्मा* जी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने तीन काले कृषि कानून बिल बनाकर किसानों को कमजोर एवं उनके रीढ़ की हड्डी को कमजोर कर दिया है एवं बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुचाने का काम कर रहा है । आज देश का किसान जाग चुका है और अपने हक व भविष्य को देखते हुए भाजपा सरकार के काले तीन कृषि बिल का विरोध कर रहे हैं हम सब किसान भाई एवं कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता किसानों के आंदोलन को समर्थन करते हैं
केंद्र सरकार के 3 नए कृषि कानून को हम प्रेसवार्ता लाप के माध्यम से विरोध कर रहे हैं आज इस आंदोलन के नेतृत्वकर्ता पीताम्बर वर्मा जी ने कहा कि केंद्र सरकार के तीनों नए कृषि बिल में न्यूनतम समर्थन मूल्य का कहीं भी जिक्र नहीं है यह उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने का षड्यंत्र है, केंद्रीय कानून पूरी तरीके से किसानों के लिए डेथ वारंट है। भाजपा के हर षड्यंत्र में हम चौकन्ने हैं किसान ही क्या हम समाज के हर वर्ग के साथ खड़े है, किसानों के साथ हमेशा कांग्रेस पार्टी कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है और जब तक तीनों काले कानून वापस नहीं लिए जाते तब तक आगे की लड़ाई जारी रखने की बात कही, किसान हमारे अन्नदाता है भाजपा सरकार को किसान विरोधी कानून को निरस्त करना ही पड़ेगा,हम सब कांग्रेस पार्टी किसानों के हर कदम पर साथ हैं, कार्यक्रम में उपस्थित
बड़ी संख्या में किसान एवं कार्यकर्ता उपस्थित हैं
आज प्रेस वार्ता लाप कार्यक्रम बोड़ला में उपस्थित श्री अमरसिंह वर्मा जिलाध्यक्ष सरपंच संघ कवर्धा, श्री अजमत खान पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बोड़ला,श्रीमती सावित्री रामचरण साहू अध्यक्ष नगर पंचायत बोड़ला, श्री सनत जायसवाल,श्री डाकोर चन्द्रवंशी,श्री विजय कुमार ठाकुर प्रेसवार्ता प्रभारी बोड़ला, श्री परमेश्वर मानिकपुरी बोड़ला,श्री मनमोहन अवस्थी बोड़ला, संतोस अवस्थी उपाध्यक्ष बोड़ला, ओम प्रकाश शर्मा,श्री दिपक मागरे बोड़ला, श्री गोरेलाल चन्द्रवंशी सरपंच भीरा, अमित वर्मा युवा कांग्रेस बोड़ला,श्री विसर्जन धुर्वे बोड़ला, सुखनन्दन निर्मलकार, रामेश्वर यादव,पवन चन्द्रवंशी जनपद सदस्य, भरत सोनकर, भरत गुप्ता, रामचरण साहू बोड़ला,दयाराम,जलील खान, भोंदु भईया बोड़ला,नरेंद्र चन्द्रवंशी भरेली ,राजेंद्र चन्द्रवंशी भरेली,नारद सरपंच,छोटु वर्मा,,राजेंद्र साहू,अजित साहू,श्रीमती कृतिका कश्यप महिला ब्लाक अध्यक्ष,श्रीमती शमशाद बेगम सभापति, परेटन बाई, शाशि खरे,राधे लाल जयसवाल, सूरज वर्मा
जनपद सदस्य बोड़ला,राजकुमार जनपद सदस्य
समस्त कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे हैं।