घनी बस्ती में टावर लगाने का विरोध, निगम ने रुकवाया काम-
दुर्ग/ निगम आयुक्त आयुक्त सुनील अग्रहरि के निर्देश पर कातुल बोर्ड वार्ड में भवन निरीक्षक गिरीश दीवान ने हरिनगर निवासी राजीव कुमार जायवाल के मकान में स्थापित किये जा रहे जियो मोबाईल कंपनी के टावर निर्माण कार्य को रुकवाया गया । वार्ड निवासियों की शिकायत है कि यह घनी आबादी की बस्ती है और जनहित व स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से यहाँ टाॅवर लगाना उचित नही है । इसे यहाँ से हटाया जाए। उनकी मांग पर कार्यवाही की गई । इस दौरान अतिक्रमण दस्ता प्रभारी शिव शर्मा अपने टीम के साथ उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि हरिनगर निवासियों ने आज 16 मई को जिला कलेक्टर के नाम दिये गये आवेदन में लगाये जा रहे मोबाइल टाॅवर के किरणों से घातक बीमारी कैंसर आदि होने की संभावना व्यक्त करने के तहत् आयुक्त सुनील अग्रहरि के निर्देश पर टाॅवर निर्माण कार्य को रोकने की कार्यवाही की गई । इस संबंध में भवन निरीक्षक गिरीश दीवान व्दारा कंपनी को और मकान मालिक को कार्य बंद करने लिखित नोटिस जारी की जा रही है।